20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संपूर्ण क्रांति के आते ही जनरल कोच में चढ़ने के लिए यात्रियों का टूटा रेला

छठ के बाद पटना जंक्शन, दानापुर समेत विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की लगातार भीड़ उमड़ रही है.

संवाददाता, पटना छठ के बाद पटना जंक्शन, दानापुर समेत विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की लगातार भीड़ उमड़ रही है. संपूर्णक्रांति, श्रमजीवी, संघमित्रा और पाटलिपुत्र एलटीटी एक्सप्रेस पर सबसे ज्यादा दबाव है. स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद काफी संख्या में यात्री सफर से वंचित रह जा रहे हैं. 70 प्रतिशत यात्री तो जैसे-तैसे सवार होते हैं, 30 प्रतिशत यात्री प्लेटफॉर्म पर ही रह जा रहे हैं. इस तरह का नजारा गुरुवार को भी संबंधित ट्रेनों में देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते होल्डिंग एरिया में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पटना जंक्शन पर बने तीनों होल्डिंग एरिया में बारिश का पानी टपकने के चलते यात्री व उनके बैग आदि सामान भीगने लगे, इससे वह होल्डिंग एरिया छोड़ कर प्लेटफॉर्म पर चले गये. राजेंद्रनगर व पटना जंक्शन पर रस्सी तानकर लगायी गयी कतार संपूर्ण क्रांति व संघमित्रा एक्सप्रेस के आने के समय अफरा-तफरी न हो इसको लेकर रेलवे ने गुरुवार को विशेष तैयारी कर ली थी. राजेंद्र नगर टर्मिनल व पटना जंक्शन पर रस्सी तानकर यात्रियों की लाइन लगायी गयी. इसके बाद यात्रियों को धीरे-धीरे प्रवेश की इंट्री दी गयी. हालांकि राजेंद्रनगर टर्मिनल पर ही संपूर्ण क्रांति में क्षमता से अधिक यात्री सवार हो गये. वहीं ट्रेन जैसे ही पटना जंक्शन आयी तो भीड़ को देखते हुए अनारक्षित कोच का दरवाजा बंद कर दिया गया. दर्जनों यात्री दरवाजा पीटते रहे. तीन-चार मिनट बाद कुछ कोच के दरवाजे खुले तो यात्रियों का रेला बोगी के दरवाजे पर टूट पड़ा. खासकर यह परेशानी सबसे अधिक जनरल कोच में देखने को मिली. प्लेटफॉर्म पर अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद ट्रेन में भीड़ की वजह से कई यात्री धक्का-मुक्की कर चढ़े, लेकिन कई यात्री प्लेटफॉर्म पर ही रह गये. जनरल क्लास का टिकट लिये यात्री खड़े होकर सफर करते देखे गये. पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर में अफसरों की तैनाती, प्लेटफॉर्म पर ड्रोन से निगरानी भीड़ प्रबंधन को देखते हुए पटना जंक्शन पर गुरुवार को भीड़ प्रबंधन के लिए प्लेटफॉर्म पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गयी. पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व दानापुर स्टेशन पर अलग से अधिकारियों की तैनाती की गयी है, जो पल-पल की निगरानी लेकर मुख्यालय को रिपोर्ट दे रहे हैं. ट्रेन के खुलने पर व प्लेटफॉर्म पर दौड़ रहे यात्रियों को अधिकारी समझाते रहे. दानापुर से परिचालन अधिकारी, एडीआरएम सहित अन्य कई अधिकारी मौके पर आकर निरीक्षण किया. स्पेशल के साथ-साथ नियमित ट्रेनों का परिचालन बिगड़ा ट्रैक पर ट्रेनों का लोड बढ़ने के चलते स्पेशल के साथ-साथ नियमित ट्रेनों का परिचालन बिगड़ गया है. उदयपुर आसनसोल स्पेशल ट्रेन जहां 15 घंटे तो एर्नाकुलम एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंची. इसके अलावा विक्रमशिला, दानापुर सिकंदराबाद, पंजाब मेल, विभूति, इस्लामपुर हटिया समेत दर्जनों ट्रेनें पांच से आठ घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंची. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel