संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र थाने के उत्तरी पटेल नगर स्थित गोकुल पथ में एक कार से दो मासूम भाई-बहन के शव मिलने के मामले में परिजनों व आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया. शाम करीब पांच बजे सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग व परिजनों ने अटल पथ को जाम कर दिया. टायर जला कर आगजनी की. यही नहीं, सर्विस लेन को भी ब्लॉक कर दिया. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी सड़क पर उतर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शाम सात बजे तक जाम की स्थिति बनी रही. मृत बच्चों की मां किरण देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन जांच में लीपापोती कर रहा है. दोनों बच्चों की हत्या गला दबा कर की गयी है. आगजनी की खबर सुनते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. वहीं, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान भी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों से बात की. दरअसल, वह राजीवनगर चौराहा अंडरपास का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान आक्रोशितों ने सड़क जाम कर आगजनी कर दी. मां किरण देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस को इस चीज का पुख्ता सबूत नहीं मिला है कि बच्चे अंदर गये हैं. जब उन्हें कुछ नहीं मिला, तो निर्मम हत्या को हादसा बता कर पुलिस जांच को लीपापोती कर रही है.मालूम हो कि 15 अगस्त की देर शाम इन बच्चों के शव मिले थे. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जो दोनों बच्चे बाउंड्री तक तो दिखायी दे रहे हैं, लेकिन अंदर कैसे घुसे, इसका पता नहीं चल सका. सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. अब तक की जांच में कोई ऐसी बात सामने नहीं आयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पिता ने बताया था कि बच्चे ट्यूशन पढ़ने गये थे. वापस नहीं लौटे. पास ही में ममता नाम की टीचर हैं, उनके यहां पढ़ने जाते थे. हमें ममता पर ही शक है. शाम को किसी ने कॉल कर बच्चों के शव होने की जानकारी दी, जिसके बाद हमने पुलिस को कॉल कर जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

