26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आरा स्टेशन पर सिरफिरे आशिक के खूनी खेल की वजह जानिए, स्कूल में साथ पढ़ा पर दिल्ली गयी आरुषी तो…

Arrah Railway Station Murder: आरा स्टेशन पर डबल मर्डर के बाद खुदकुशी की वजह क्या थी, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है. प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मिथिलेश कुमार, आरा: बिहार के आरा स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम को एक सिरफिरे ने पिता-पुत्री की हत्या गोली मारकर कर दी और दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ा लिया. एकसाथ तीन लाशें रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर बिछ गयीं. मृतकों में अनिल कुमार और उनकी बेटी आयुषी है. आयुषी दिल्ली में एमबीए की तैयारी करती थी. वो घर से वापस दिल्ली लौट रही थी लेकिन उसकी हत्या कर दी गयी. मर्डर करके खुद आत्महत्या करने वाला अमन है. इस हत्याकांड को लेकर तरह-तरह कह चर्चाएं हैं.

स्कूल में साथ पढ़ता था सिरफिरा आशिक

आरा जंक्शन ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. हर कोई अपने-अपने तरीके से घटना का विश्लेषण कर रहा है. हालांकि हर चर्चा का केंद्र बिंदु प्रेम-प्रसंग ही है. एक चर्चा यह भी है कि छात्रा और उसका कथित सिरफिरा आशिक एक ही स्कूल में पढ़ते थे. उसी समय से अमन कुमार उर्फ आकाश छात्रा से एकतरफा प्यार करता था. बाद में छात्रा दिल्ली चली गयी थी. उसके बाद भी वह उससे प्रेम करता रहा.

ALSO READ: आरा स्टेशन मर्डर: बड़ी बहन IITian, आयुषी भी हो रही थी तैयार, सनकी ने उजाड़ दिया शिक्षिका का परिवार

छात्रा दिल्ली गयी तो नहीं कर सका सहन

सूत्रों के अनुसार छात्रा की दिल्ली में जॉब लगने वाली थी. उसे लेकर वह दिल्ली में ही रहने की तैयारी में थी. इस बात से अमन कुमार उर्फ आकाश छात्रा से खफा था. अमन को अपना प्यार छीन जाने का डर सता रहा था. वह चाहता था कि छात्रा आरा में उसके साथ ही रहे. इधर,छात्रा अपना भविष्य बनाने को लेकर दिल्ली जाने पर अड़ी थी. उसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली जा रही थी.

मास्क लगाकर पीछा करते हुए पहुंच गया स्टेशन

बताया जा रहा है कि उस बात को लेकर दोनों के बीच पूर्व में बहस भी हुई थी. उससे गुस्साए कथित आशिक अमन ने मंगलवार की शाम को छात्रा का पीछा किया और स्टेशन तक पहुंच गया था. मास्क लगाए अमन कुमार को छात्रा पहचान नहीं सकी थी. उसी का फायदा उठा कर अमन ने फुट ओवरब्रिज पर पहले छात्रा के पिता को पीछे से सर में नजदीक जाकर गोली मार दी. उसके बाद छात्रा के चेहरे पर दायीं तरफ गोली मार दी. अंत में उसने खुद को गोली मारकर उड़ा लिया. बताया जा रहा है कि अमन छात्रा के साथ चल रहे उसके भाई को पहचान नहीं सका. उसके कारण उसकी जान बच गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel