21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियारबंद बदमाश समेट ले गये कीमती सामान

patna news: मसौढ़ी. कादिरगंज थाना के डेवा गांव में शुक्रवार की देर रात हथियारबंद आधा दर्जन की संख्या में रहे बदमाश एक घर में घुस कीमती सामान समेट लिया.

मसौढ़ी. कादिरगंज थाना के डेवा गांव में शुक्रवार की देर रात हथियारबंद आधा दर्जन की संख्या में रहे बदमाश एक घर में घुस कीमती सामान समेट लिया. घर में मौजूद एक महिला द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्तौल के बट से पीटकर उसे जख्मी कर दिया. गांव के रणविजय कुमार के घर में बदमाश छत के सहारे घुस आये और आलमीरा तोड़ उसमें रखा सामान समेट ले जाने लगे. बताया जाता है कि घटना के समय घर में रणविजय एक कमरे में सो रहे थे. जबकि उसकी मां मनोरमा देवी और बेटा हिमांशु दूसरे कमरे में थे. घर के भीतर घुसे बदमाशों ने सीधे मनोरमा के कमरे में जाकर वहां रखे बक्सा और सूटकेस को निकालने के बाद आलमीरा तोड़ दिया. इस दौरान आहट पाकर जब मनोरमा उठी और विरोध किया, तो एक बदमाश ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर वार कर दिया. बदमाश 15 हजार रुपये नकद, जेवर और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये. जाते-जाते गांव के बाहर खेत में बक्सा और सूटकेस फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही कादिरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है.

बख्तियारपुर: चोरों ने लाखों के जेवरात की चोरी की

बख्तियारपुर. थाना क्षेत्र के करनौती गांव में चोरों ने एक मकान से लाखों रुपये के जेवरात व कपड़े की चोरी कर ली. घटना शनिवार के रात्रि की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार करनौती गांव के परशुराम सिंह के घर में घुस कर चोरों ने सोने के हार व कंगन सहित कई जेवरात व कपड़े इत्यादि की चोरी कर ली. चोरी किये गये सामान की कीमत करीब 15 लाख रुपया बतायी जा रही है. चोर इतनी सावधानी के साथ घर में घुसे कि घर में सो रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी. घटना को लेकर पीड़ित मकान मालिक ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले पूछताछ में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel