27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 दिनों में 8800 से अधिक चिकित्सक और नर्सों की नियुक्ति : मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि विभाग में 6000 और चिकित्सकों तथा सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है.

संवाददाता,पटना

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि विभाग में 6000 और चिकित्सकों तथा सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर भर्ती का काम आगले ढाई महीने में पूरा कर लिया जायेगा. इसके अलावा, 4500 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की नियुक्ति भी की जायेगी. आयुष चिकित्सकों की बहाली प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर में आयोजित एक समारोह में राज्य के 694 वरीय चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों के भीतर राज्य में कुल 8800 से अधिक चिकित्सकों और नर्सों की नियुक्ति की जा चुकी है. स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 31 मई को 228 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था, जबकि 509 चिकित्सकों की बांड पोस्टिंग के तहत नियुक्ति की गयी. इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग में 7468 एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) की नियुक्ति की गयी है जो 2019 के बाद अब तक की सबसे बड़ी बहाली मानी जा रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिन 694 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है उनमें राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत 447 पूर्णकालिक चिकित्सा पदाधिकारी, राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तीन, पोषण पुनर्वास केंद्र, ब्लड बैंक और डीईआईसी के अंतर्गत 145 और 99 सेकेंड मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं. इन्हें राज्य के सभी 38 जिलों में रिक्तियों और योग्यता के आधार पर पदस्थापित किया गया है. इस मौके पर विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नवनियुक्त चिकित्सकों का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार अब स्वास्थ्य के कई प्रमुख कार्यक्रमों में देश में अग्रणी बन चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel