संवाददाता, पटना:
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने 19 पीएचडी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए विशेष प्रवेश अभियान के तहत आवेदन आमंत्रित किया गया है. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह विशेष प्रवेश अभियान शिक्षा, शिक्षण तथा रोजगार में इन वंचित समुदायों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ शांतिगोपाल पाइन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पीएचडी में नामांकन के लिए कुल 80 सीटें हैं, जिनमें 39 एससी, 27 एसटी और 14 पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों (क्षैतिज आरक्षण) के लिए आरक्षित हैं. प्रवेश नेट, जेआरएफ तथा अन्य समकक्ष राष्ट्रीय पात्रता परीक्षाओं के अंकों के आधार पर किया जायेगा. जिन उम्मीदवारों ने जून-2024 से पहले केवल नेट उत्तीर्ण किया है, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं. जन संपर्क पदाधिकारी मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि सीयूएसबी ने कुल 19 विषयों में पीएचडी के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, वे क्रमशः हैं लाइफ साइंस तीन (एससी 01, एसटी 02), एनवायर्नमेंटल साइंस आठ (एससी पांच, एसटी दो, पीडब्ल्यूडी एक), बायोटेक्नोलॉजी चार (एससी एक, एसटी दो, पीडब्ल्यूडी एक), बायोइनफॉर्मेटिक्स चार (एससी दो, एसटी एक, पीडब्ल्यूडी एक), कंप्यूटर साइंस चार (एससी दो, एसटी एक, पीडब्ल्यूडी एक), गणित एक (एससी), सांख्यिकी तीन (एससी दो, एसटी एक), भौतिकी आठ (एससी पांच, एसटी दो, पीडब्ल्यूडी एक), रसायन विज्ञान सात (एससी चार, एसटी दो, पीडब्ल्यूडी एक), भूविज्ञान पांच (एससी तीन, एसटी एक, पीडब्ल्यूडी एक), फार्मेसी छह (एससी चार, एसटी एक, पीडब्ल्यूडी एक), शारीरिक शिक्षा तीन (एससी एक, एसटी एक, पीडब्ल्यूडी एक), विधि एवं शासन चार (एसटी), समाजशास्त्रीय अध्ययन पांच (एससी तीन, एसटी एक, पीडब्ल्यूडी एक), राजनीतिक अध्ययन चार (एससी एक, एसटी दो, पीडब्ल्यूडी एक), आर्थिक अध्ययन एवं नीति चार (एससी दो, एसटी एक, पीडब्ल्यूडी एक), वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययन एक (एससी), मनोवैज्ञानिक विज्ञान तीन (एससी एक, एसटी एक, पीडब्ल्यूडी एक) तथा शिक्षक शिक्षा तीन (एसटी दो, पीडब्ल्यूडी एक) सीटों पर एडमिशन होगा. पात्रता मानदंड पूरा करने वाले अभ्यर्थी 26 नवंबर तक https://cusbadm.samarth.edu.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 28 नवंबर को दस्तावेज सत्यापन, वॉक-इन-साक्षात्कार एवं अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश शुल्क जमा करने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी. पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुल्क एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों हेतु 500 रुपये है. पीएचडी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे www.cusb.ac.in वेबसाइट पर उपलब्ध कार्यक्रम, पात्रता मानदंड आदि का विस्तृत विवरण पढ़ सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी