संवाददाता, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्राचार्य व एसोसिएट प्रोफेसर (सह-प्राध्यापक) के लिए आवेदन 18 अगस्त से शुरू हो जायेगा. इसमें एसोसिएट प्रोफेसर के 539 पद, इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्राचार्य के 25 पदों पर बहाली होगी. विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में विभिन्न विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 539 पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. इसमें असैनिक अभियंत्रण के लिए 122, यांत्रिक अभियंत्रण के लिए 97, विद्युत अभियंत्रण के लिए 92, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए 173, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए 43 व इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के लिए 12 पदों पर एसोसिएट प्रोफेसर की बहाली होगी. इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया इंटरव्यू रखी गयी है. योग्यता में अंकों को वेटेज दिया जायेगा. इसके बाद इंटरव्यू का अंक जोड़ कर मेरिट जारी की जायेगी. इस भर्ती प्रक्रिया में भी राज्य के मूल निवासी (आरक्षित वर्ग के साथ गैर आरक्षित वर्ग को भी) महिलाओं को ही इस विज्ञापन में वर्णित रिक्ति के अनुसार 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जायेगा. राज्य के सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये, एससी-एसटी व महिला अभ्यर्थियों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

