संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में सत्र 2026-27 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है. अब 20 सितंबर तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी अवधि में परीक्षा शुल्क भी जमा किया जायेगा. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित थी, जिसे बढ़ा कर 20 सितंबर कर दिया गया. आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट http://biharsimultala.com पर जाकर भर सकते हैं. सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की छठी कक्षा में छात्र-छात्राओं के लिए 60-60 सीटें निर्धारित हैं. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालयों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 31 अक्तूबर (एक बजे से 3:30 बजे तक) को संभावित है. मुख्य प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 में संभावित है. मुख्य प्रवेश परीक्षा पटना जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9097847744 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

