संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. इंटरमीडिएट (12वीं) की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करने की नयी तिथि 15 अप्रैल है. वहीं, मैट्रिक (10वीं) की विशेष और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 16 अप्रैल तक कर सकते हैं. इंटर विशेष परीक्षा व कंपार्टमेंटल के लिए आवेदन वेबसाइट https://biharboardonline.org या https://biharboardonline.com पर जाकर कर सकते हैं. मैट्रिक के लिए आवेदन वेबसाइट secondary.biharboardonline.com व https://biharboardonline.com पर जाकर कर सकते हैं. जो बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक हासिल नहीं कर पाये हैं या किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे सके थे, वे आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है