22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू- पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग में अभिभावकों ने ड्रेस कोड लागू करने की अपील की

पटना विश्वविद्यालय के गणित विभाग की ओर से मंगलवार को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग की गयी. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ शशि भूषण राय ने की.

संवाददाता, पटना…..

पटना विश्वविद्यालय के गणित विभाग की ओर से मंगलवार को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग की गयी. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ शशि भूषण राय ने की. मीटिंग में कई छात्राएं ऐसी भी थी जो प्रतिदिन जहानाबाद, हाजीपुर और बक्सर से क्लास करने आती हैं. पैरेंट्स टीचर्स मीट में एक छात्र के नाना अपनी बातें सुना सभी शिक्षकों को भावुक कर दिया. उन्होंने बताया कि इस बच्चे के माता-पिता की मृत्यु बचपन में ही हो गयी थी. उनके नाना ही उसकी देखभाल कर रहे हैं. बच्चे को क्लास के लिए हाजीपुर से आना पड़ता है. वहीं जिन बच्चों ने अभूतपूर्व सफलता पायी है उसके गार्जियन बच्चों का परफॉर्मेंस देकर काफी उत्साहित हुए. विभाग के द्वारा जिन बच्चों की उपस्थिति कम है व परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है, उनके अभिभावकों से शिक्षकों ने अनुरोध किया कि थोड़ा समय अपने बच्चों पर भी दें.

मीटिंग में कई महिला अभिभावकों ने सुझाव दिया कि सर ड्रेस कोड लागू किया जाये. मैं बच्चों के ड्रेस को लेकर परेशान रहती हूं. विभाग की ओर से बताया गया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही सप्ताह में तीन दिन ट्यूटोरियल क्लास का भी आयोजन किया जाता है. नेट की तैयारी के लिए अलग से ट्यूटोरियल क्लास का भी आयोजन अगले वर्ष से किया जायेगा. वहीं अभिभावकों को जानकारी दी गयी कि पिछले साल स्नातकोत्तर गणित विभाग के छात्राओं ने विश्वविद्यालय स्तर पर कुल 21 पुरस्कारों को प्राप्त किया. यहां तक की विश्वविद्यालय स्तर पर पटना लॉ कॉलेज द्वारा आयोजित स्पीच कंपटीशन में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस मीटिंग में विभाग के सीनियर शिक्षक डॉ पीके चौधरी, सहायक शिक्षक डॉ अलका कुमारी, डॉ अमरनाथ कुमार एवं विभाग के रिसर्च स्कॉलर अनुराग, सन्नी, रजाउल्लाह एवं वारिस भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel