पटना. राज्य के भी कोटि के प्राथमिक,मध्य, एवं माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा पहली से 10 वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिलने वाली मुख्यमंत्री बालक / बालिका छात्रवृति को दोगुना कर दिया गया है. सरकार ने यह निर्णय वर्तमान सामाजिक परिवेश और विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए लिया है. इस तरह छात्रवृत्ति की राशि का पुनर्निधारण किया गया है. यह छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2013 से प्रभावी है. राज्य कैबिनेट की शुक्रवार को हुई बैठक में इसे मंजूरी दी गयी.कैबिनेट की मंजूरी के बाद बताया गया कि वर्ग एक से चार की वर्तमान छात्रवृत्ति दर छह सौ रुपये को बढ़ाकर 1200 किया गया है. कक्षा पांच और छह की छात्रवृत्ति दर 12 सौ से बढ़ाकर 24 सौ कर दी गयी है. कक्षा सात -आठ और 9-10वीं तक की छात्रवृत्ति दर 18 सौ से बढ़ाकर 36 सौ कर दी गयी है. छात्रवृत्ति की यह दरें वर्ग वार प्रस्वीकृत मदरसा और सरकारी सहायता प्राप्त संस्कृत स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए भी प्रभावी होंगी. छात्रवृत्ति के पुनर्निधारण की वजह से इस योजना के लिए कुल वार्षिक व्यय 399 करोड़ रुपये से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

