22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में समस्तीपुर की अंजू बनीं एक करोड़वीं लाभार्थी

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये भेजे.

संवाददाता, पटना

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये भेजे. समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड की अंजू कुमारी इस योजना की एक करोड़वीं लाभुक बनीं. वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुए कार्यक्रम में अंजू ने मुख्यमंत्री से अपने अनुभव साझा किये. कमल जीविका समूह से जुड़ीं अंजू ने बताया कि जीविका से जुड़ने के साथ ही 20 हजार रुपये कर्ज लेकर दो कट्ठे में सब्जी उत्पादन किया.

अंजू कुमारी ने बताया कि कर्ज चुकाने के बाद 50 हजार कर्ज लेकर दुधारू जानवर खरीद कर दूध की बिक्री का कार्य किया. फिर से जीविका समूह से 50 हजार लेकर हल्दी की खेती की. उन्हाेंने बताया कि 10 हजार रुपये लेकर वे किराना दुकान खोलेंगी. उन्होंने बताया कि अब उनके सास और ससुर को अब 11-11 सौ रुपये वृद्धा पेंशन मिल रही है. कहा कि मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट बिजली फ्री की है, जिसके कारण हमारे बच्चे अच्छे ढंग से पढ़ रहे हैं. जब शादी हुई तो शौचालय नहीं था

उन्होंने कहा कि जब हमारी शादी हुई थी तो शौचालय नहीं था, जिसको लेकर हमने काफी कष्ट झेला है. मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है. जीविका समूह नहीं होता तो हमलोग का जीवन बहुत मुश्किल होता. अब काफी सुविधा हो गयी हे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel