25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जेइइ मेन में 28 प्रतिशत तक सवालों में गड़बड़ी का आरोप

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 10 अप्रैल को जेइइ मेन-2025 सेशन-2 की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी. इसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है

Audio Book

ऑडियो सुनें

सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स निकाल रहे भड़ास संवाददाता, पटना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 10 अप्रैल को जेइइ मेन-2025 सेशन-2 की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी. इसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है. आंसर-की जारी होने के बाद एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स और कुछ एक्सपर्ट्स आंसर-की को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. पटना में भी सैकड़ों छात्रों और अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि इस बार परीक्षा में 28 प्रतिशत तक सवालों में गड़बड़ी की गयी है. जेइइ मेन-2025 सेशन-2 एग्जाम से 12 सवाल एनटीए पहले ही ड्रॉप कर चुकी है. एग्जाम देने वाले हर कैंडिडेट को ड्रॉप किये गये हर सवाल के लिए चार अंक दिये हैं. यानी सभी कैंडिडेट्स को 48 अंक दिये गये हैं. इसके बाद अब नौ सवालों को लेकर स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स चिंता जता रहे हैं. ऐसे में कुल 21 सवालों के ड्रॉप होने की संभावना है. एग्जाम में कुल 90 सवाल होते हैं, जिनमें से 75 को हल करना होता है. इनमें से अगर 21 सवाल ड्रॉप करके कैंडिडेट्स को चार-चार अंक बांट दिये जाएं, तो कंपीटीशन की गुंजाइश खत्म हो जाती है. इस तरह 28% सवाल ड्रॉप होंगे यानी एक चौथाई से भी ज्यादा सवालों के लिए सभी कैंडिडेट्स को अंक बांट दिये जायेंगे.

सोशल मीडिया पर फूट रहा गुस्सा

एनटीए की लगातार गड़बड़ियों को लेकर अभिभावक सोशल मीडिया पर लगातार गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ट्रेजेडी ऑफ एरर्स – जेइइ मेन की आंसर-की में कई सवालों के जवाब असल जवाब से अलग हैं. इसके साथ ही कई सवालों के लिए गलत विकल्प दिये गये हैं. बोरिंग रोड, कंकड़बाग और राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में कोचिंग करने वाले छात्रों ने एक स्वर में मांग की है कि एनटीए को सभी आपत्तियों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और जरूरत पड़े, तो परीक्षा के परिणाम को फिर से संशोधित किया जाये. इस संबंध में स्टूडेंट्स सोशल मीडिया एक्स पर भी लोग एनटीए के खिलाफ गुस्सा निकाल रहे हैं. उन्होंने एनटीए से जवाबदेही की मांग की है. छात्रों का कहना है कि वे परीक्षा की तैयारी में दो साल से जुटे थे, लेकिन सवालों की क्वालिटी और उत्तर कुंजी में भारी खामियों ने उनके भविष्य को संकट में डाल दिया है.

नौ सवालों में गड़बड़ी हुई

कोचिंग सेंटर्स के टीचर्स का कहना है कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स तीनों ही सब्जेक्ट्स के सवालों में गड़बड़ियां हैं. कम-से-कम चार सवाल फिजिक्स में, तीन केमिस्ट्री में और दो सवाल मैथ्स में ऐसे हैं, जिनका या तो गलत जवाब सही बताया गया है या सही जवाब विकल्पों में ही नहीं है. एक्सपर्ट्स ने कहा कि ये गड़बड़ियां उतनी छोटी नहीं हैं कि इग्नोर किया जा सके. एनटीए को इन सवालों के लिए या तो बोनस अंक देने चाहिए या इन सवालों को ड्रॉप कर देना चाहिए. फिजिक्स के एक्सपर्ट ने बताया कि हाइड्रोजन-लाइन आयन्स को लेकर एक सवाल पूछा गया है, जिसका सही जवाब है- तीन, लेकिन आंसर-की में दो को सही जवाब कहा गया है. करेंट इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े एक सवाल का जवाब 5mA होना चाहिए, लेकिन आंसर-की में जवाब 125mA दिया गया. इक्विवैलेंट रेसिस्टेंस के एक सवाल में सही जवाब विकल्पों में दिया ही नहीं गया.

अगर सभी ऑब्जेक्शन करेंगे, तो एनटीए कर सकती है 216 करोड़ की कमाई

एक्सपर्ट ने कहा कि अगर कुल नौ सवाल स्टूडेंट्स को गलत लग रहे हैं, तो हर सवाल के लिए 200 रुपये के हिसाब से स्टूडेंट्स को कुल 1800 रुपये फीस भरनी होगी. करीब 12.5 लाख स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया था. ऐसे में अगर सभी स्टूडेंट्स ऑब्जेक्शन करेंगे, तो एनटीए की जेब में सीधे तौर पर करीब 216 करोड़ रुपये जायेंगे. स्टूडेंट्स का ऑब्जेक्शन सही पाये जाने के बावजूद यह फीस उन्हें नहीं लौटायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel