संवाददाता, पटना समाज कल्याण विभाग की सभी योजनाओं का लाभ नवंबर से लाभुकों को ऑनलाइन मिलेगा. विभाग ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. अब लोगों को किसी भी काम के लिए ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अधिकारियों के मुताबिक विभाग की 40 योजनाएं हैं, जिसमें हर उम्र के लोग योजना लाभ ले सकते हैं. वहीं, विभाग सिंगल विंडों की भी शुरुआत करेगा. जहां हर योजना का आवेदन अगर कोई ऑनलाइन नहीं कर पाता है, तो जमा कर सकता है. इस खिड़की के बाद लोगों को दूसरे खिड़की पर नहीं जाना पड़ेगा. यह हो रही है परेशानी: विभागीय समीक्षा में पाया गया कि ऑनलाइन सुविधा नहीं होने से कई लाभुक योजना लाभ लेने में पिछड़ रहे हैं. सभी जिलों अब भी सबसे अधिक शिकायतें विभाग को पेंशन बंद होने की मिलती है. वहीं, अन्य योजना का आवेदन करने के बाद ऑफिस पहुंच कर कई तरह का सत्यापन कराना होता है, लेकिन ऑनलाइन होने यह सभी परेशानियों का हल निकल जायेगा और लोगों को दफ्तर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ाने के लिए तैयार हो रहा है प्रस्ताव: विभाग के माध्यम से कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. कोरोना के समय से इस बिंदु काम हो रहा था, ताकि कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ सकें. विभाग जल्द ही प्रस्ताव तैयार करने के बाद स्वीकृति के लिए कैबिनेट भेजेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है