संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य के प्रत्येक पंचायत में कस्टम हायरिंग सेंटर खुलेंगे. इसके तहत लघु एवं सीमांत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे. कस्टम हायरिंग सेंटर से किसानों को ट्रैक्टर चालित या स्वचालित यंत्र जुताई, बुआई-रोपनी, हार्वेस्टिंग और थ्रेसिंग के लिए किराये पर मिलेंगे. अब तक कुल 950 कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना राज्यभर में की जा चुकी है. इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 267 नये सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि एक कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये मिलेंगे. राज्य सरकार इसके लिए लागत पर 40 प्रतिशत या अधिकतम 4 लाख रुपये का अनुदान देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

