संवाददाता,पटना बिहार राज्य महिला आयोग में सोमवार को सीतामढ़ी से आयी पीड़िता ने अपना आवेदन दिया. अध्यक्ष अप्सरा को बताया कि आठ साल पहले उसने अंतर धार्मिक विवाह किया था. शादी के बाद सब कुछ ठीक चला लेकिन पिछले कुछ महीने में उनके रिश्ते में दरार आ गयी. छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव होने लगा और अब पति ने उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया है और साथ नहीं रह रहे हैं. वह काफी परेशान है और घरवालों से भी कोई सहयोग नहीं मिल रहा है, जिसके बाद वह न्याय की आस लिये यहां आयी है. अध्यक्ष अप्सरा ने बताया कि आवेदिका और उसके पति दोनों ही सरकारी नौकरी करते हैं. अभी हमने सिर्फ एक पक्ष की बात को जाना है. आयोग की ओर से लड़के पक्ष को चिट्ठी भेजी जायेगी, जिसके बाद दोनों पक्षों को बारी-बारी से सुना जायेगा. काउंसेलिंग के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल इस मामले की तारीख अगले महीने की दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

