संवाददाता,पटना भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि एसआइआर व लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के खिलाफ 15 अगस्त के बाद पूरे देश में कार्यक्रम चलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने के लिए अनेक स्तरों पर जनसुनवाई होगी, वोट की चोरी के खिलाफ जन जागरण व लोकतांत्रिक प्रतिरोध को मजबूत करने और न्यायालय में लड़ाई में सहयोग करने की योजना है. योगेंद्र यादव पटना में भारत जोड़ो अभियान के तीसरे राष्ट्रीय अधिवेशन के संपन्न होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. इस अवसर पर शाहिद कमाल, कामायनी स्वामी व नदीम खां उपस्थित थे. नयी कार्यकारिणी गठित भारत जोड़ो अभियान का तीसरा वार्षिक अधिवेशन ब्रज किशोर स्मारक प्रतिष्ठान में संपन्न हुआ. दो दिवसीय अधिवेशन में देश के 17 राज्यों से 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अधिवेशन में भारत जोड़ो अभियान की नयी कार्यकारणी का गठन हुआ. योगेंद्र यादव, अजीत झा, विजय महाजन व उल्का महाजन को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय संयोजक चुना गया. वहीं नदीम खान, प्रो सुकुमार व डॉ वसु को राष्ट्रीय महासचिव चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

