27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

26 महीने बाद पटना जंक्शन पर रिटायरिंग रूम की सुविधा शुरू, कम पैसे में यात्रियों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

Bihar News: कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही गिरावट के बाद पटना जंक्शन पर रिटायरिंग रूम की सुविधा शुरू कर दी गयी. पटना जंक्शन पर यह सुविधा लगभग 26 माह बाद शुरू की गई है.

पटना. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही गिरावट के बाद पटना जंक्शन पर रिटायरिंग रूम की सुविधा शुरू कर दी गयी. पटना जंक्शन पर यह सुविधा लगभग 26 माह बाद शुरू की गई है. रेलवे का दावा है कि कम पैसे में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सुपर डिलक्स कमरे उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

सुपर डिलक्स कमरे में अत्याधुनिक सुविधाएं

पटना जंक्शन पर अब सुपर डिलक्स कमरे की सुविधा मिलेगी. सुपर डिलक्स कमरे किसी भी बड़े होटल के सूट की तरह उपलब्ध होगा. इस अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कमरे में एक ड्रेसिग रूम व बालकनी के साथ ही अत्याधुनिक शौचालय भी रहेगा. इसके लिए यात्रियों को 24 घंटे के लिए मात्र 1600 रुपये देने होंगे. अन्य होटलों की तरह 18 फीसद जीएसटी अलग से देना होगा. दशहरा के दिन से ही इसकी आफलाइन बुकिग शुरू कर दी गई है.

रिटायरिग रूम और डारमेट्री को अब खुद संवार रही रेलवे

पटना जंक्शन पर पहले से ही 16 रिटायरिंग रूम और दो डारमेट्री थी. बतादें कि 26 माह पहले इसे तीन सितारा होटल की तर्ज पर विकसित करने के लिए आइआरसीटीसी को दिया गया था. आइआरसीटीसी ने इसे हैदराबाद की एक कंपनी को सौंप दिया था. कोरोना के कारण कंपनी समय पर इसे विकसित नहीं कर सकी थी. अब इसे विकसित करने की जिम्मेदारी रेलवे खुद अपने हाथों में ले ली है.

रिटायरिग रूम की बुकिग फिलहाल बुकिग काउंटर से होगा

पटना जक्शन के करबिगहिया छोर (प्लेटफार्म संख्या 10) पर चार रिटायरिग रूम (विश्राम गृह) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस रिटायरिग रूम की बुकिग फिलहाल पटना जंक्शन के बुकिग काउंटर से की जा सकती है. शीघ्र ही इसकी आनलाइन बुकिग की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें