– कुल सरकारी एवं डीम्ड तथा अन्य श्रेणी की 12930 एमबीबीएस सीटें 1370 बीडीएस सीटें जारी-ऑल इंडिया कोटे की एमबीबीएस एवं बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग की द्वितीय राउंड का सीट मैट्रिक्स जारी संवाददाता, पटना
एमसीसी की ओर से सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग की प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स नौ सितंबर तक रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग करवा सकते हैं. सेकेंड राउंड में एमबीबीएस की सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की 7315 एमबीबीएस और डेंटल कॉलेज की 600 बीडीएस सीटों की घोषणा की गयी है. कुल सरकारी एवं डीम्ड तथा अन्य श्रेणी की 12930 एमबीबीएस सीटें, 1370 बीडीएस व 335 बीएससी नर्सिंग सीट्स इस काउंसेलिंग में शामिल की गयी हैं. इसमें एम्स की 328 एमबीबीएस की सीटें भी शामिल हैं और डीम्ड क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस की 3553 सीटें हैं, जिनमें एनआरआइ कोटे की अतिरिक्त 936 एमबीबीएस सीटें व डीम्ड क्षेत्र के डेंटल कॉलेजों की बीडीएस की 614 सीटें व एनआरआइ कोटे की अतिरिक्त 118 सीटें भी शामिल हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की आंतरिक कोटा क्लियर वेकेंसी सीट के अंतर्गत 19 एमबीबीएस व 15 डेंटल सीट्स, इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी चार एमबीबीएस की और 27 डेंटल सीट्स भी इसी काउंसेलिंग के माध्यम से भरी जायेंगी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की एमबीबीएस की 17 और 46 डेंटल सीट्स व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की 25 एमबीबीएस व 11 डेंटल सीटें उपलब्ध हैं. जिपमेर पांडिचेरी व कराइकल कैंपस की 38 एमबीबीएस सीट्स उपलब्ध हैं. इनमें ऑल इंडिया कोटे की 31 व स्थानीय आंतरिक सात एमबीबीएस सीटें भी शामिल हैं.नये मेडिकल कॉलेज की सीटें भी जारी
इस काउंसेलिंग में पहली बार शामिल ऑल इंडिया कोटे के तहत मेडिकल कॉलेज व चयनित मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी हुई 366 एमबीबीएस सीटें व आठ डेंटल सीटों का भी उल्लेख किया है. राजस्थान के दो नये मेडिकल कॉलेज, जैसलमेर और टोंक व एक सरकारी डेंटल कॉलेज जोधपुर भी इस सूची मे शामिल है. नये इएसआइसी मेडिकल कॉलेज की 60 एमबीबीएस सीट्स डीम्ड यूनिवर्सिटीज की बढ़ी हुई 700 एमबीबीएस सीटें भी शामिल की गयी हैं. इसके साथ ही वर्चुअल वेकेंसी की सीट मैट्रिक्स भी जारी की गयी है, जिसमें फर्स्ट राउंड के ज्वाइन कैंडिडेट्स जिन्होंने सेकेंड राउंड में अपग्रेड करने की इच्छा जाहिर की है, वे सीट्स भी च्वाइस फिलिंग के दौरान कैंडिडेट को दिखायी देंगी. सीट मैट्रिक्स एमसीसी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. ऑनलाइन द्वितीय राउंड काउंसेलिंग में सीट मैट्रिक्स क्लियर वेकेंसी सीट व वर्चुअल वेकेंसी के अनुसार जारी की गयी है, इसमें क्लियर वेकेंसी के रूप में है. इसी प्रकार इएसआइसी मेडिकल कॉलेज की 145 एमबीबीएस सीटें व 19 डेंटल सीटें जो इएसआइसी कार्ड होल्डर्स के बच्चों के लिए आरक्षित हैं, वे भी इसी काउंसेलिंग के माध्यम से भरी जायेंगी, बीएससी नर्सिंग ऑनर्स की 288 सीटें भी इसी काउंसेलिंग के माध्यम से भरी जायेंगी. अन्य कुछ और श्रेणियों में एमबीबीएस सीटें व डेंटल सीटें बढ़ी हैं.13 से 19 सितंबर तक एडमिशन लेना होगा
कैंडिडेट अपनी इच्छा अनुसार च्वाइस को लॉक करेंगे. क्योंकि एक बार च्वाइस सबमिट होने के बाद इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा. कैंडिडेट द्वारा नौ सितंबर शाम चार बजे से रात्रि 11:55 तक च्वाइस भरकर लॉक किया जा सकता है. सीट अलॉटमेंट की सूचना 12 सितंबर को जारी की जायेगी. अलॉटमेंट जारी होने के बाद कैंडिडेट को 13 से 19 सितंबर तक एडमिशन लेना होगा. एमसीसी आल इंडिया यूजी काउंसेलिंग 2025 का थर्ड राउंड 23 सितंबर से प्रस्तावित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

