पटना. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (बीसीइसीइबी) ने पीजी मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (पीजीएमएसी-2025) के लिए पहली आवंटन सूची जारी कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने नीट पीजी 2025 के आधार पर एमडी, एमएस, पीजीडी, डीएनबी (डिग्री व डिप्लोमा) कोर्स के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने अलॉटमेंट स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं. जिन छात्रों को पहले राउंड में सीट मिली है, प्रोविजनल अलॉटमेंट ऑर्डर पांच दिसंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. पहले राउंड का दस्तावेज सत्यापन और एडमिशन पांच दिसंबर तक संबंधित संस्थानों में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

