पटना. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (बीसीइससीइबी) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा -2025 की दूसरी ऑनलाइन काउंसेलिंग की तिथि में बदलाव किया है. तकनीकी कारणों से पहले जारी राउंड-2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट अब 25 अगस्त को जारी होगा. आंवटन लेटर 25 से 29 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, दस्तावेज सत्यापन और एडमिशन 25 से 29 अगस्त तक होगा. पहले यह रिजल्ट 14 अगस्त को प्रकाशित किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से 16 अगस्त को इसे रद्द कर दिया गया. अब इसे नये सिरे से 25 अगस्त को जारी किया जायेगा. बोर्ड ने यह भी बताया कि आइटीआइ की बची हुई सीटों के लिए मॉपअप राउंड काउंसेलिंग की योजना बनायी जा रही है, जिसकी जानकारी जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट और अखबारों के माध्यम से दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

