12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एडीजी, आइजी और डीआइजी को जिले के प्रभारी पुलिस अधिकारी का जिम्मा

सरकार के मंत्री और प्रधान सचिवों को जिले का प्रभारी नियुक्त किये जाने की तर्ज पर अब पुलिस मुख्यालय के सीनियर अधिकारियों को जिले के नोडल व प्रभारी पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

एडीजी कुंदन कृष्णन पटना व सुनील झा होंगे सारण के नोडल अफसर

संवाददाता,पटना

सरकार के मंत्री और प्रधान सचिवों को जिले का प्रभारी नियुक्त किये जाने की तर्ज पर अब पुलिस मुख्यालय के सीनियर अधिकारियों को जिले के नोडल व प्रभारी पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

एडीजी, आइजी और डीआइजी स्तर के अधिकारी जिलों के नोडल पुलिस अधिकारी बनाये गये हैं. एडीजी एसटीएफ एवं मुख्यालय कुंदन कृष्णन को पटना जिले का प्रभारी पुलिस अधिकारी बनाया गया है. वहीं, सुनील कुमार झा को सारण जिले की जिम्मेदारी दी गयी है. कुछ अधिकारियों को दो-दो जिले दिये

गये हैं.

डीजीपी विनय कमार ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को नोडल अधिकारी अपने प्रभार वाले जिले में रहेंगे. आदेश के मुताबिक निर्मल कुमार आजाद को वैशाली, सुशील खोपड़े को मुजफ्फरपुर, एस रवींद्रण को गया, आर मलार विजी को नालंदा, पंकज दराद को भोजपुर, अमित जैन को बक्सर,सुधांशु कुमार को दरभंगा,सुनील कुमार को जहानाबाद,डॉ कमल किशोर सिंह को समस्तीपुर,पारसनाथ को मुंगेर, बच्चू सिंह मीणा को मोतिहारी, अजिताभ कुमार को गोपालगंज, संजय सिंह को सीवान और पूर्णिया, अमृत राज को बेतिया, एमआर नायक को बगहा और सुपौल, अमित लोढ़ा को लखीसराय, शालीन को औरंगाबाद, विनय कुमार को नवादा, सुनील कुमार को शेखपुरा, पी कन्न्न को जमुई एवं अररिया, दलजीत सिंह को भागलपुर, रंजीत कुमार मिश्रा को मधुबनी, विवेकानंद को बांका, एमएस ढ़िल्लो को रोहतास, हरप्रीत कौर को कैमूर, विनोद कुमार को खगड़िया, मीनू कुमारी को बेगूसराय, दीपक वर्णवाल को नौगछिया, तौहीद परवेज को किशनगंज, अभय कुमार लाल को शिवहर, राशिद जमां को सीतामढ़ी, अनिल कुमार को सहरसा, जयंत कांत को कटिहार, राजेंद्र कुमार भील को मधेपुरा का नोडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है.

मुख्यालय में तैनात एडीजी, आइजी और डीआइजी स्तर के पुलिस अधिकारियों को जिले का नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्हें जिले के अपराध, केस और अन्य तरह के मामलों की समीक्षा और उसकी निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अपने निरीक्षण के दौरान वे सुबह-शाम की गश्ती, अधिकारियों के जिम्मेदारियों का निर्धारण, महिलाओं से संबंधित तथा जिले की सनसनीखेज मामलों की जांच और उसका खुलासा,स्पीडी ट्रायल में तेजी लाने समेत पंद्रह बिंदुओं पर समीक्षा कर प्रत्येक महीने डीजीपी को रिपोर्ट सौंपेंगे.

विनय कुमार, डीजीपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel