12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का तांडव! तापमान 6°C तक गिरा, कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का रेड अलर्ट

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार ठंड से कांप रहा है और हवा इतनी खराब हो चुकी है कि बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. एक ओर तापमान गिर रहा है, दूसरी ओर पटना की हवा 300 के पार पहुंचकर जहरीली हो गई है.

Aaj Bihar Ka Mausam: कड़ाके की ठंड ने पूरे बिहार को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक तरफ कोहरा और शीतलहर लोगों को ठिठुरा रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण का खतरनाक स्तर सांसों पर भारी पड़ रहा है.

IMD ने अगले कुछ दिनों के लिए कनकनी और ठिठुरन बढ़ने का अलर्ट जारी किया है.

बिहार में तापमान 6°C तक गिरा

दिसंबर की शुरुआत के साथ बिहार में सर्दी लगातार अपना रंग गहरा कर रही है. सुबह उठते ही घना कोहरा, दोपहर में भी नर्म धूप और शाम तक धधकती कनकनी. पूरे राज्य में ठिठुरन की यही कहानी है. पिछले 24 घंटों में कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा ठंड कैमूर के अधौरा में रही, जहां तापमान 6.4°C तक गिर गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह ठंड की ‘पहली किस्त’ है. आगे और भी सख्त सर्दी दस्तक देने वाली है.

गया, नवादा, सारण, वैशाली, रोहतास और पूर्वी चंपारण समेत कई जगहों पर रात में चुभन भरी हवा चल रही है. दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे बना हुआ है, जिससे ठंड का असर और बढ़ा है.

विजिबिलिटी 400 मीटर तक गिरी

सुबह के समय कोहरा इतना गाढ़ा है कि सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिख रही हैं. पूर्णिया में विजिबिलिटी सिर्फ 400 मीटर रिकॉर्ड की गई. दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान और चंपारण के कई हिस्सों में धुंध की मोटी चादर बिछी रही.

IMD का कहना है कि अगले दो दिनों तक पछुआ हवा 30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी, जो कनकनी को और तेज करेगी. लगभग 20 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है और न्यूनतम तापमान में और गिरावट की आशंका है.

कई जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट

गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल, नालंदा, पटना, गया और नवादा में ठंड का असर सबसे ज्यादा रहने की उम्मीद है, इन जिलों में रात का तापमान 5-10°C के बीच रहेगा. बाकी जिलों में तापमान 9-14°C के बीच रहने का अनुमान है.

IMD का कहना है कि शीतलहर और कोल्ड डे जैसी स्थितियां अगले कुछ दिनों में बिहार के कई हिस्सों को परेशान कर सकती हैं.

पटना की हवा जहरीली, AQI 313 पहुंचा

ठंड की मार झेल रहे लोगों के लिए हवा भी खतरनाक हो गई है. पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंचकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चला गया है. रविवार के मुकाबले सोमवार को AQI दोगुना दर्ज किया गया,

राजाबाजार, एयरपोर्ट और वेटनरी कॉलेज क्षेत्र में हवा सबसे जहरीली है. दानापुर और गांधी मैदान के आसपास भी AQI 250 के करीब दर्ज हुआ. प्रदूषण विशेषज्ञों के अनुसार पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा मानक से तीन गुना अधिक है, जो सीधे फेफड़े और हृदय पर असर डालती है.

डॉ. दिवाकर तेजस्वी के मुताबिक AQI 300 पार होते ही आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और सीने में भारीपन महसूस होना आम बात है. बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

ठंड–प्रदूषण की डबल मार

राज्य में एक ओर तापमान में गिरावट जारी है. दूसरी ओर प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। ठंडी हवा धूलकणों को नीचे रोक देती है, जिससे हवा साफ नहीं हो पाती। इससे सांस और त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ठंड अभी और तेज होगी. फॉग, हवा और खराब AQI का यह संयोजन अगले कुछ दिनों तक लोगों की परेशानी बढ़ाए रखेगा.

Also Read: Earthquake News: जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में आई 40 सेमी तक की सुनामी, मची अफरा-तफरी

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel