16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में रेन अलर्ट,ठंडी हवाओं से बदला मौसम का मिजाज,ठंड बढ़ी

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. नवंबर की शुरुआत में ही बारिश, ठंडी हवाओं और तापमान में गिरावट ने बिहार में ठंड का अहसास बढ़ा दिया है. इस बारिश की कीमत किसानों को भारी नुकसान के रूप में चुकानी पड़ रही है.

Aaj Bihar Ka Mausam: उत्तरी बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से बिहार से पूर्वी तक के हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हिमालय के आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो हवा को साफ कर सकती है.

लो प्रेशर से फिर भीगा बिहार, बंगाल की खाड़ी बनी वजह

उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया ने बिहार से लेकर झारखंड और ओडिशा तक के मौसम का मिजाज बदल दिया है.पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने कई जिलों में खेतों और खलिहानों को पानी में डूबा दिया है मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ‘मोथा’ के अवशेष अब भी असर दिखा रहे हैं, जिससे गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.

पटना, दरभंगा, पूर्णिया, किशनगंज और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में शनिवार को भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. कई जिलों में तापमान 2 से 6 डिग्री तक गिर गया है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार से बारिश में कमी आएगी, लेकिन आसमान में हल्के बादल और ठंडी हवाएं बनी रहेंगी.

धान के खलिहान भीगे, किसान परेशान

मौसम की यह करवट किसानों पर भारी पड़ रही है. नवंबर के पहले हफ्ते में कटाई का समय होता है, जब धान की फसल खलिहानों में सूखाई जाती है. लेकिन बारिश ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है.

पूर्णिया, गोपालगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और चंपारण जिलों में कटी हुई धान की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. किसान खेतों से पानी निकालने और भीगी बालियों को बचाने में जुटे हैं. शाहाबाद क्षेत्र के बक्सर, भोजपुर, रोहतास और भभुआ जिलों में देर से लगी धान की फसल अब पाला लगने के खतरे में है.

कृषि विभाग ने राज्यभर में फसल क्षति का आकलन शुरू कर दिया है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यदि 33% से अधिक नुकसान पाया जाता है तो किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. सोमवार तक सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है.

रुक-रुक कर बारिश से बढ़ी ठंडक, शहरों में घटी बिजली खपत

पटना और आसपास के इलाकों में लगातार रुक-रुक कर हुई बारिश ने गुलाबी ठंड का एहसास बढ़ा दिया है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सप्ताह तक सुबह और शाम में ठंड बढ़ेगी, जबकि दिन में हल्की धूप रहने की संभावना है.

मौसम बदलते ही बिजली की खपत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. जून में जहां पटना का बिजली लोड 885 मेगावाट तक पहुंच गया था, वहीं शुक्रवार को यह घटकर 399 मेगावाट रह गया. मौसम के ठंडा होने और एयर कंडीशनर की खपत घटने से यह गिरावट आई है. इसको हेंडिग में चार पांच शब्दों में तैयार करे

ला नीना के असर में रहेगा देश, नवंबर ठंडा लेकिन दिसंबर गर्म हो सकता है

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के अनुसार, नवंबर में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम अधिकतम तापमान रहेगा. हालांकि, रात का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस समय ला नीना की स्थिति बनी हुई है, जो दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक जारी रह सकती है. इसका असर सर्दियों के पैटर्न पर भी दिखेगा — यानी दिन में हल्की धूप लेकिन रातें अपेक्षाकृत गर्म रह सकती हैं.

Also Read: Aaj ka Mausam : 5 नवंबर तक होगी इन राज्यों में बारिश, अलर्ट जारी

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel