Aaj Bihar ka Mausam: पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश का असर अब बिहार में भी दिखने लगा है. मौसम विभाग ने पटना समेत राज्य के 26 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर दक्षिण और पूर्वी बिहार के जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
आज कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश होने की संभावना है. पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों और सीमांचल के जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. उत्तर बिहार के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ जिलों में धूप में देखने को मिल सकती है.
आखिर मौसम में अचानक बदलाव कैसे
एक तरफ देशों के कई राज्यों से मॉनसून की वापसी हो रही है वहीं बिहार में झमाझम बारिश के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो 25 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में म्यांमार-बांग्लादेश तटों के पास एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है.
अगर यह सिस्टम मजबूत होता है, तो इसका असर सीधे बिहार के मौसम पर दिखाई देगा. विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है. 2 अक्टूबर के बाद मौसम सामान्य होने की संभावना है.
पटना की सड़कों पर पानी, औरंगाबाद में भीगती भीड़
बीते 24 घंटे में पटना समेत चार जिलों में अचानक तेज बारिश हुई. राजधानी में तीन घंटे की बारिश ने कई इलाकों को पानी-पानी कर दिया. औरंगाबाद के रफीगंज विधानसभा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भारी बारिश होने लगी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सिर पर कुर्सी रख ली और बारिश में भीगते हुए नेताओं के भाषण सुनते रहे. पटना,औरंगाबाद के साथ-साथ जहानाबाद और गोपालगंज में भी तेज बारिश हुई. वहीं, 36.2 डिग्री के साथ बगहा सबसे गर्म जिला रहा.
बारिश से बढ़ेगी मुश्किलें
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मौसम विभाग ने साफ कहा है कि निचले इलाकों में जलजमाव और जनजीवन प्रभावित हो सकता है. बिजली गिरने का खतरा भी है, इसलिए लोगों को खुले मैदान, पेड़ों के नीचे और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम
आज यानी 24 सितंबर को राज्य का मौसम मिलजुला रहेगा. कुछ जिलों में भारी बारिश जबकि कहीं-कहीं धूप भी देखने को मिल सकती है. पूर्वानुमान की मानें तो आज कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश होने वाली है.
पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों और सीमांचल के जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. उत्तर बिहार के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल आसमान में बादल मंडरा रहे हैं. आज दिन का अधिकतम तापमान 34°C से 36°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
किसानों और आम लोगों के लिए अलर्ट
विशेषज्ञों ने अपील की है कि लोग मोबाइल पर जारी मौसम चेतावनियों पर नजर रखें और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रहना ही सबसे बेहतर उपाय है.
Also Read: सीट बंटवारे को लेकर RJD ने बदला पैटर्न, इस आधार पर चुने जा रहे उम्मीदवार

