Aaj Bihar Ka Mausam: सुबह उठते ही चारों तरफ हल्का धुंध, पेड़ों के पीछे छिपा सूरज और हवा में घुली ठंडक. बिहार का मौसम अब धीरे-धीरे सर्दियों की दहलीज पर पहुंच रहा है. खेतों पर ओस की बूंदें चमकने लगी हैं, लोग अब चाय के साथ गर्म कपड़ों का भी सहारा लेने लगे हैं. नवंबर की इस नर्म ठंड ने मौसम को सुहाना बना दिया है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है. अभी कड़ाके की सर्दी का इंतजार बाकी है.
सुबह कोहरे की चादर, दिन में मीठी धूप
मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा और गया जैसे जिलों में मंगलवार की सुबह हल्के से मध्यम कोहरे की चादर देखने को मिली. पूर्णिया में विजिबिलिटी घटकर 400 मीटर तक पहुंच गई. यह वही वक्त है जब गांव की गलियों में धुएं और कुहासे का फर्क मिट जाता है. लोग अब सुबह टहलने निकलते हैं तो सिर पर मफलर और हाथ में चाय का प्याला लिए मौसम का मज़ा लेते दिखाई देते हैं.
दिन में हालांकि सूरज खूब खिल रहा है. वह मीठी धूप जो न ज्यादा तपती है, न ज्यादा चुभती, बस सर्दियों के आगमन का इशारा देती है. यही वजह है कि अभी मौसम “सुहाना” बना हुआ है.
तापमान में गिरावट लेकिन ठंड अभी दूर
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अभी बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं है. अगले 15 नवंबर तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहने का अनुमान है. बीते 24 घंटे में मधुबनी में अधिकतम तापमान 33°C तक पहुंचा, जबकि औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान 16.9°C रिकॉर्ड हुआ. यानी रातें अब ठंडी होने लगी हैं, लेकिन दिन में धूप तापमान को संभाले हुए है.
राज्य में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले तीन दिनों में तापमान में करीब 2-3°C की और गिरावट हो सकती है.
तेज सर्दी फिलहाल दूर, पर ठंडक का एहसास जारी
आईएमडी की मानें तो नवंबर के पहले पखवाड़े में बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार नहीं हैं. तेज सर्दी अभी कुछ हफ्ते दूर है. फिलहाल वही हल्की ठंड है जो शाम के वक्त लोगों को घर के अंदर खींच लेती है. रात में पंखा बंद और रजाई की शुरुआत का यही मौसम है न ज्यादा ठंड, न ज्यादा गर्मी.
गांवों में अब अलाव की तैयारी होने लगी है और शहरों में जैकेटों की धूल झाड़ी जा रही है.
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी पटना में 5 नवंबर की सुबह हल्के कोहरे और ठंड के साथ शुरू हुई. दिन में तापमान 28°C तक जा सकता है, जबकि सुबह का न्यूनतम तापमान करीब 18-20°C के बीच रहेगा. शाम को तापमान गिरकर 22-24°C तक पहुंचने की संभावना है. दिन में हल्की गर्मी और धूप का एहसास रहेगा, लेकिन रात में हल्की ठंड दस्तक देगी. मौसम विभाग के अनुसार, पटना समेत उत्तर और दक्षिण बिहार के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा.
उत्तर बिहार में पछुआ हवा (पश्चिमी हवाएं) अब मध्यम गति से बह रही हैं. इसका असर यह है कि सुबह के वक्त हवा में ठंडक बढ़ी है और कोहरे की परत घनी होती जा रही है. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज और पूर्णिया जैसे जिलों में अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. आईएमडी के अनुसार, अगले 24-72 घंटे के भीतर तापमान में क्रमिक गिरावट जारी रहेगी.
Also Read: Delhi Pollution: दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी की मांग, AQI 300 के नीचे

