20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा में ट्रेन से गिरकर बिहटा के युवक की हुई मौत, कोहराम

patna news: आरा. नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला पूर्वी ओवरब्रिज स्थित रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की रात ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी.

आरा. नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला पूर्वी ओवरब्रिज स्थित रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की रात ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पटना जिले के अम्हारा बिहटा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी स्व. प्रमोद कुमार के 22 वर्षीय पुत्र अभय कुमार के रूप में हुई है. वह बक्सर स्थित कपड़े की दुकान में काम करता था. मृतक के छोटे भाई निर्भय कुमार ने बताया कि अभय मंगलवार सुबह आठ बजे रोज की तरह बक्सर जाने के लिए निकले थे. रात करीब दस बजे जब वे घर नहीं लौटे, तो फोन करने पर उन्होंने बताया कि वह ट्रेन से लौट रहे हैं. कुछ देर बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद आरा में रह रहे रिश्तेदारों को फोटो भेजकर खोजबीन शुरू की गई, तभी घटना की जानकारी मिली. सूचना परिजनों ने नवादा थाना पहुंच कर पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतक अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े थे. उनके परिवार में मां सीता देवी, पत्नी सीकी देवी और दो पुत्र सुधांशु एवं शुभम हैं. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन से मिला अज्ञात शव

बिहटा. बुधवार दोपहर करीब 3 बजे बिहटा रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर डीडीयू रूट ट्रेन से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार ट्रेन में शव होने की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रेन से उतारा गया. इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी आरती सिंह ने घटना की पुष्टि की. शव की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel