22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारात में नाच के दौरान विवाद में युवक को मारी गोली, जख्मी

patna news: पालीगंज. खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में मंगलवार की देर रात बारात में नाच के दौरान हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी.

पालीगंज. खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में मंगलवार की देर रात बारात में नाच के दौरान हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी. गोली चलते ही पंडाल में अफरा तफरी मच गयी. इस बीच ग्रामीणों ने युवक अस्पताल लाया जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. रघुनाथपुर गांव में वाल्मीकि शर्मा के नतीनी की बारात सरैया गांव थाना रानीतालाब से आयी थी. बाराती और सराती दोनों नाच का लुत्फ उठा रहे थे. इसी बीच कुछ स्थानीय लड़के मंच पर चढ़कर डांस करने लगे. जिसका विरोध बारातियों ने किया. बात कहा-सुनी से शुरू होकर गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गयी. इसी बीच बारात में आये एक युवक ने रघुनाथपुर निवासी हरेराम कुमार पिता नरेश शर्मा को सरैया निवासी सौरव कुमार ने गोली मार दी.

पुलिस ने घटनास्थल से चार गोली का खोखा बरामद किया व जख्मी के भाई सोनू कुमार के बयान पर खिरी मोड़ थाने में मामला दर्ज किया गया. घटना के बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए अभियुक्त सौरभ कुमार पिता शंभू सिंह सरैया निवासी थाना रानी तालाब को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बाराती आपस में भिड़े, बस का शीशा तोड़ा, दो घायल

फतुहा. रायपुर मोहल्ला स्थित एक मैरिज हॉल में नालंदा जिला से आये एक बाराती के लोग किसी बात को ले आपस में ही भिड़ गये और एक-दूसरे से जमकर मारपीट की. मारपीट दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान एक युवक ने बाराती में आयी बस का शीशा भी तोड़ दिया. फतुहा पुलिस ने दोनों घायल बाराती नालंदा जिले के हरनौत निवासी बंगाली कुमार (39वर्ष) और दीप नगर के मुकेश कुमार (30वर्ष) को फतुहा सीएचसी में भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel