संवाददाता, पटना
कदमकुआं थाने के काजीपुर स्थित मैला टंकी कैंपस में युवक हर्ष उर्फ मृत्युंजय कुमार को 19 अक्तूबर की रात 11.40 बजे बदमाशों ने गोली मार दी. हर्ष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. हालांकि इस मामले का पटना पुलिस की टीम ने 48 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया और आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. राहुल काजीपुर डोमखाना के झाेपड़पट्टी का रहने वाला है. राहुल ने छह साल पुरानी रंजिश का बदला लेने की नीयत से हर्ष की हत्या कर दी थी.
छह साल बाद जेल से बाहर आया और हो गयी हत्या
हर्ष आपराधिक चरित्र का था. इसने दौलत को गोली मारी और फिर फरार हो गया. हालांकि दूसरे राज्य की पुलिस ने एक संगीन आपराधिक मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. यह जेल में ही था और कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा था. जेल से छूटने के बाद दुर्गा पूजा के समय हर्ष ने राहुल और उसके भाई दौलत को फिर से जाने से मारने की धमकी दी थी.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और हर्ष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद कदमकुआं थाने में हर्ष के पिता ध्रुव कुमार के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की तो काजीपुर डोमखाना के झाेपड़पट्टी में रहने वाले राहुल व दौलत से उसकी रंजिश की बात सामने आयी. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व तकनीकी अनुसंधान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हर्ष की हत्या में राहुल व उसके भाई दौलत का हाथ है. इसके बाद पुलिस टीम ने राहुल को कोतवाली इलाके से दीवाली की रात 20 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया कि छह साल पुराने विवाद को लेकर हर्ष की हत्या की गयी थी. इस मामले में अन्य का भी नाम सामने आया है और उसे भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

