संवाददाता, पटना
नौबतपुर थाना क्षेत्र के गौरा जगदीशपुर गांव में शनिवार की देर शाम 37 वर्षीय युवक भरत शर्मा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सोमवार को पश्चिमी एसपी ने भानु प्रताप सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि गोलीकांड की जड़ निजी विवाद से जुड़ी हुई है. पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में नौबतपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अनिल कुमार सिन्हा और बेटे ऋषभ कुमार शामिल हैं. मृतक के पिता श्रीकांत शर्मा के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया था.जमीन विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश :
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मृतक और आरोपियों के बीच जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी. एसपी ने बताया कि विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने तकनीकी सहयोग से छापेमारी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

