मोकामा . पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला शनिवार को अपने दो बच्चों के साथ नदी में कूद गयी. ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा एक बच्चे को बचा लिया और बच्ची का शव बरामद हुआ. जबकि महिला की तलाश जारी है. सम्यागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सम्यागढ पूर्वी टोला निवासी कुन्दन महतो की पत्नी मनीषा देवी (26वर्ष) शनिवार को अपनी पुत्री मिस्टी कुमारी (7वर्ष) और पुत्र कार्तिक कुमार (4वर्ष) को लेकर चकसम्या पुल पर पहुंची और बच्चों के साथ बारी नदी में कूद गयी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने छलांग लगाकर कार्तिक को बचा लिया. मिस्टी कुमारी गहरे पानी में डूब गयी थी और जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं सम्यागढ़ थाना की पुलिस और स्थानीय लोगों ने देर शाम तक मनीषा कुमारी को ढूढ़ा लेकिन कुछ पता नहीं चला. ग्रामीणों से जानकारी मिली कि मनीषा ने पारिवारिक कलह से तंग आकर ऐसा कदम उठाया है. सम्यागढ़ थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बाढ़: पिता की मौत के बाद बेटा हुआ फरार, बहू ने किया अंितम संस्कार
बाढ़. बाढ़ में चौंकने वाला मामला सामने आया है, जहां पिता की मौत के बाद बेटा फरार हो गया. बेटे के फरार होने के बाद बहू ने ससुर के अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाया. इस बाबत बहू ने बाढ़ थाने में पहुंच कर अंतिम संस्कार करने की अनुमति पुलिस से मांगी. मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ के मसूद बीघा निवासी अमरजीत स्वास्थ्य कर्मी थे. शुक्रवार की रात को अचानक उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार की तैयारी करने के दौरान पुत्र भाग निकला. उसके बाद अंतिम यात्रा की तैयारी को लेकर बहू कोमल ने हिम्मत दिखायी और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ससुर के अंतिम संस्कार की अनुमति पुलिस से मांगी. उमानाथ घाट पर गंगा नदी के किनारे बहू ने अपने ससुर को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

