संवाददाता, पटना: गांधी मैदान थाने के गोलघर स्थित पार्क रोड में किराये के मकान में रहने वाली बीसैप-7 में तैनात महिला कांस्टेबल सनिता कुमारी ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. वह नवादा के अकबरपुर थाने के बकसंडा के मनोज कुमार महतो की बेटी थी. जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस पहुंची. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि मकान मालिक ने सूचना पर खुदकुशी की जानकारी मिली है. सनिता के पति भी सिपाही हैं. पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दे दी है. महिला कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.
कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक को हुआ शक
मिली जानकारी के अनुसार मकान को सोमवार की देर शाम अचानक से पूरे मकान में बदबू आने लगा. पहले उन्हें लगा कि बाहर से आ रही है. लेकिन, जैसे ही वह सनिता के कमरे के पास से गुजरे, तो पता चला कि अंदर से तेज बदबू आ रही है. इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी, जिसके बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस पहुंची, तो देखा कि महिला कांस्टेबल का शव फंदे से लटका हुआ है. गेट अंदर से बंद था.एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची
पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुला लिया है. मामले को संदिग्ध मानते हुए उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया है. फिलहाल परिजनों के आने के बाद खुदकुशी के कारणों का पता चल पायेगा. वहीं, महिला कांस्टेबल के पति को भी बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है