पटना:
राजीवनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 18 स्थित एक जिम के गेट पर शनिवार सुबह एक नवजात बच्ची झोले में मिली. मामले की जानकारी तब हुई, जब जिम ऑनर सौरव सुमन सुबह छह बजे जिम खोलने पहुंचे. उन्होंने गेट पर टंगे सफेद झोले से रोने की आवाज सुनी. झोले में देखा तो अंदर नवजात बच्ची दिखी, जिसके गाल मच्छरों के काटने से सूज चुके थे. शुक्रवार रात करीब 10 बजे जिम बंद होने के बाद किसी ने बच्ची को वहां छोड़ दिया था. सुबह जिम खुलने तक मासूम पूरी रात झोले में रही. सौरव ने तुरंत झोले से बच्ची को निकाला और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही राजीवनगर थाना पुलिस पहुंची. जिम ऑनर ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका मेडिकल परीक्षण किया. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. केवल मच्छरों के काटने से चेहरे पर हल्की एलर्जी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

