17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा का बनेगा नयागजेटियर

पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा का बनेगा नया गजेटियर

सीमांचल के सात जिला के गजेटियरों की पांडुलिपि होगी तैयार

संवाददाता, पटना

राज्य के सीमांचल के सात जिलों में जिला गजेटियरों की पांडुलिपि तैयार की जायेगी. इनमें पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिला शामिल हैं. प्रस्तावित गजेटियरों में संबंधित जिले से जुड़ी हर महत्वपूर्ण और ताजा जानकारी उपलब्ध रहेगी. इसका मकसद शासन और प्रशासन के कामकाज को सुगम बनाना है. साथ ही गजेटियरों को तैयार के बाद संबंधित जिले की जानकारी आमलोगों को उपलब्ध हो सकेगी. खासकर जिला गजेटियरों की डिजिटल प्रति भी वेबसाइट के माध्यम से आम लोगों के उपयोग के लिए जारी की जायेगी. इसका फायदा छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा. इससे पहले भी इन जिलों के गजेटियरों की पांडुलिपि तैयार करने के लिए निविदा निकाली गई थी, लेकिन तकनीकी वजहों से उसे रद्द कर दिया गया.

सूत्रों के अनुसार पांडुलिपि तैयार करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एजेंसी की मदद लेने का निर्णय लिया है. साथ ही एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगले दो महीने में पांडुलिपि तैयार करने का काम शुरू होने की संभावना है. दरअसल इससे पहले वर्ष 1970 में गजेटियर का अंतिम प्रकाशन हुआ था. उस समय इन सात में अधिकांश जिले भागलपुर जिले का हिस्सा थे. ऐसे में दशकों पुराने दस्तावेजों की जरूरत इन जिलों के लिए होने पर इसकी खोज भागलपुर जिला आकर करनी पड़ती थी. ऐसे में सभी जिलों का अलग-अलग गजेटियर तैयार होने के बाद यह समस्या खत्म हो जायेगी. नये गजेटियर में सरकार के संबंधित सभी विभागों की जिलास्तरीय जानकारी रहेगी. साथ ही जिले में चलाई जा रही राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं और उसके फलाफल की भी जानकारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel