18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा! बिहार में 6 नए एयरपोर्ट के निर्माण को दी मंजूरी

New Airport in Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को एक और सौगात दी है. इस कड़ी में  राज्य सरकार ने छह जिलों बीरपुर, मुंगेर, बाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और भागलपुर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

New Airport in Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को एक और सौगात दी है. इस कड़ी में राज्य सरकार ने छह जिलों बीरपुर, मुंगेर, बाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और भागलपुर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार ओएलएस सर्वे के लिए दो करोड़ 90 लाख 91 हजार 720 रुपये की अग्रिम स्वीकृति दी गई है.

तैयार होगा हवाई अड्डे का सुरक्षा मानचित्र

बता दें कि यह सर्वे हवाई अड्डों की सुरक्षा और डिजाइन का सबसे अहम चरण होता है. सर्वे के दौरान विमान के टेकऑफ और लैंडिंग पथ में आने वाली सभी तरह की बाधाओं की पहचान और निवारण किया जाता है. असान शब्दों में कहें तो यह हवाई अड्डे का सुरक्षा मानचित्र तैयार करने की तरह है, ताकि यात्रियों के लिए आसमान का रास्ता पूरी तरह साफ और सुरक्षित रहे.

गयाजी में बनेगा ‘ऑल वेदर’ एयरपोर्ट

नीतीश कैबिनेट की बैठक में एक और बड़ा फैसला गयाजी हवाई अड्डे के लिए लिया गया है. जिसमें एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत कैट-एक लाइट सिस्टम लगाने की मंजूरी दी गई है. इस तकनीक के माध्यम से अब कोहरा, धुंध या खराब मौसम में भी विमानों का सुरक्षित संचालन करना संभव होगा. इस काम के लिए  18.2442 एकड़ जमीन अर्जन के लिए 137 करोड़ 17 लाख 16 हजार 16 रुपये की मुआवजा राशि भी नीतीश कैबिनेट द्वारा मंजूर किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राज्य में बढ़ जाएगी हवाई कनेक्टिविटी

बता दें कि पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे के विस्तारीकरण और दरभंगा में नया एयरपोर्ट बनाने के बाद पूर्णिया से भी बहुत जल्द हवाई सेवा शुरू होने वाली है. जानकारी है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घान की तारीख कभी भी घोषित की जा सकती है. नीतीश कैबिनेट की तरफ से छह नए जिलों में हवाई अड्डों के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई है. इन हवाई अड्डों के निर्माण से राज्य में हवाई कनेक्टिविटी कई गुना बढ़ जाएगी, जो न सिर्फ यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा विकल्प देगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, पर्यटन और निवेश को भी नई गति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: पटना में 15 अगस्त को बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जान लें कौन-कौन से रास्ते बंद और खुले रहेंगे

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel