नयी दिल्ली : बिहार की राजधानी पटना में अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजद समर्थकों की झड़प के बाद भाजपा ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि वह चुप्पी तोड़ें और ‘भ्रष्ट’ की पहचान करें. भाजपा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के संदर्भ में यह बात कही.
RJD, BJP समर्थकों के बीच झड़प : मनोज झा बोले, सुशील मोदी के बयान से पार्टी कार्यकर्ताओं में गुस्सा
भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने सवाल किया, ‘‘जिन लोगों ने नोटबंदी का विरोध किया था उनके पास कालाधन मिल रहा है. किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि लोग तभी प्रगति करेंगे जब लोकतंत्र भ्रष्टाचा मुक्त बनेगा. नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि कौन भ्रष्ट है. वह चुप क्यों हैं?” यादव ने राजद पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का जवाब हिंसा के जरिए देने का आरोप लगाया.
पटना में भाजपा कार्यालय पर हमला लोकतंत्र के लिए खतरा, केंद्र करें हस्तक्षेप : जीतन राम मांझी
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘क्या विरोध प्रदर्शन करने का यह लोकतांत्रिक तरीका है कि कार्यकर्ता अपने कपड़े उतार दें और किसी दूसरे राजनीतिक दल के कार्यालय पर लाठी चलाएं? ” भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर कथित बेनामी संपत्तियों को लेकर लगातार आरोप लगाए जाने तथा लालू से जुड़े करीब 22 परिसरों पर कल आयकर विभाग की छापेमारी के एक दिन के बाद आज पटना में राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में करीब छह लोग घायल हो गए.
बौखलाहट में भाजपा कार्यालय पर RJD के गुंडों का सुनियोजित हमला, BJP नहीं डरने वाली : सुशील मोदी