22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू को फिर से लेनी होगी जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक को दिया यह सख्त निर्देश, पढ़ें

पटना : चारा घोटालेमें राजद प्रमुख लालू प्रसादयादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले में लालू यादव पर अलग -अलग धाराओं में अलग-अलग मुकदमे चलाये जाएं. कोर्ट के इस आदेश के बाद अब राजद प्रमुख को विशेष सीबीआई कोर्ट से फिर से जमानत लेनी पड़ेगी. […]

पटना : चारा घोटालेमें राजद प्रमुख लालू प्रसादयादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले में लालू यादव पर अलग -अलग धाराओं में अलग-अलग मुकदमे चलाये जाएं. कोर्ट के इस आदेश के बाद अब राजद प्रमुख को विशेष सीबीआई कोर्ट से फिर से जमानत लेनी पड़ेगी. जस्टिस अरुण मिश्रा की पीठ ने सीबीआई को इस मामले में देरी करने व सुप्रीम कोर्ट में अपील बेहद देर से पेश करने पर कड़ी फटकार लगायी. कोर्ट ने सीबीआइ निदेशक को आदेश दिया कि वह इस मामले में देरी करने वालों की जिम्मेदारी तय करें. कोर्ट ने कहा कि यह देरी असहनीय है इससे सीबीआइ के मकसद पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में सीबीआई ने अपने मैनुअल के अनुसार काम नहीं किया जो निंदनीय है। कोर्ट ने झारखंड हाइकोर्ट का आदेश रद्द करते हुए कहा कि सीबीआइ पांच महीने में ट्रायल को पूरा करे.

हजार करोड़ का घोटाला

बता दें किझारखंड हाइकोर्ट ने उनके खिलाफ षडयंत्र का चार्ज रद्द कर दिया था. हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि लालू के खिलाफ आईपीसी की धारा 201 और धारा 511 के तहत मामला चलेगा, लेकिन षडयंत्र का चार्ज रद्द कर दिया था. चारा घोटाला 1996 में सामने आया था. मामला बिहार पशुपालन विभाग में से करोड़ों रुपये के घपले से जुड़़ा है. उस वक्त लालू यादव राज्य के मुख्यमंत्री थे. चारा घोटाले में कुल 950 करोड़ रुपये के गबन किए जाने का आरोप है. इस मामले में कुल 56 लोगों के खिलाफ आरोप तय किये गये. लालू यादव पर 6 अलग-अलग मामले चल रहे हैं, एक में उन्हें 5 साल की सजा हो चुकी है.

क्या है चारा घोटाला ?

लालू के सीएम रहते 1000 करोड़ रुपयोंकी गलत निकासी के मामले से जुड़ा है. यह घोटाला 1990 से लेकर 1997 के बीच बिहार के पशुपालन विभाग में अलग-अलग जिलों में हुआ था. उस वक्त लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे और पशुपालन विभाग भी उनकी देखरेख में था. घोटाले के आरोपियों में बिहार के दो पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र और लालूप्रसाद यादव सहित विद्यासागर निषाद, आर के राना, घ्रुव भगत, आईएए अफसर महेश प्रसाद और बेक जूलियस आदि नाम शामिल हैं। इसके अलावा कोर्ट ने मामले में लालू यादव को दोषी करार दिया है.


यह भी पढ़ें-

चारा घोटाला : लालू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, चलेगा आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें