पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टीईटी आवेदकों के लिए एक सुनहरा मौका दिया है. जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने आवेदन में हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए एक विशेष मौके का ऐलान किया है. बोर्ड के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन में कई अभ्यर्थियों द्वारा बहुत सारी गड़बड़ी की गयी है. बोर्ड द्वारा दी गयी जानकारी की मानें तो आवेदक पांच मई से आठ मई के बीच उन गलतियों को सुधार सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक उसके बाद एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद उसमें सुधार नहीं किया जायेगा. बोर्ड के इस आदेश से उन आवेदकों ने राहत की सांस ली है, जिन्होंने आवेदन करते वक्त कहीं-कहीं गलत सूचना डाल दी है या फिर उसमें गड़बड़ी कर दी है.
बोर्ड की ओर से दी गयी सूचना के मुताबिक इसमें सुधार वहीं अभ्यर्थी कर सकते हैं जिनकी शुल्क राशि समिति को प्राप्त हो चुकी है. इतना ही नहीं कोटि और पेपर में परिवर्तन में अंतर की राशि का भुगतान आवेदक को करना होगा. तभी उनका ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जायेगा. बिहार बोर्ड के अनुसार जो आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता के ड्रॉप बॉक्स में अपना विवरण अंकित नहीं कर पाये हैं, वे अनिवार्य रूप से अपनी योग्यता अंकित करेंगे, नहीं तो उनके आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आवेदकों को हर हाल में तय समय सीमा के अंदर सुधार कर लेने की बात कही है.
यह भी पढ़ें-
TET : ऑनलाइन आवेदन छह अप्रैल से, परीक्षा 11 जून को