Advertisement
कांति ने भी तेजप्रताप व तेजस्वी को जमीन समेत मकान गिफ्ट दिया
पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मोदी का नया खुलासा पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को फिर लालू परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि रघुनाथ झा के बाद कांति सिंह ने भी तेज प्रताप व तेजस्वी यादव को जमीन सहित मकान गिफ्ट किया. मोदी […]
पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मोदी का नया खुलासा
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को फिर लालू परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि रघुनाथ झा के बाद कांति सिंह ने भी तेज प्रताप व तेजस्वी यादव को जमीन सहित मकान गिफ्ट किया. मोदी ने लालू प्रसाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनका बोफोर्स का गोला फुस्स हो गया. मैं तथ्य के साथ सारी बातें रख रहा हूं. मैं वहीं बातें रख रहा हूं जिसे 2008 में ललन सिंह और शिवानंद तिवारी ने रखा था. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का सामाजिक न्याय अपने परिवार तक ही सीमित है.
मोदी भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मोदी ने दस्तावेज जारी करते हुए आरोप लगाया कि लालू प्रसाद मई, 2004 में रेलमंत्री बने. इसके सात माह बाद कांति सिंह ने तेज प्रताप व तेजस्वी को पटना शहर की कीमती जमीन तीन मंजिला मकान गिफ्ट कर दिया. कांति सिंह ने 6 जनवरी, 2005 को चितकोहड़ा में 9.39 डिसमिल जमीन तीन मंजिला मकान सहित बिना पैसे का दे दिया. उसके बाद उनके पति को पीरो से राजद का टिकट मिला था. मोदी ने कहा कि निबंधन दस्तावेज में मुफ्त जमीन देने के बारे में लिखा गया है कि दान प्राप्त करने वाले दानकर्ता से लंबे समय से काफी नजदीकी हैं. वे दानकर्ता के पुत्र के समान लंबे समय से हैं. वे निष्ठापूर्वक दानकर्ता की सेवा करते रहे हैं. उनकी इस विश्वासपूर्वक सेवा से खुश होकर दानकर्ता यह दान कर रहा है.
उन्होंने कहा कि जिस समय गिफ्ट दिया गया उस समय 15, 16 वर्ष की आयु वाले तेज प्रताप और तेजस्वी ने कांति सिंह की क्या निष्ठापूर्वक सेवा की ये उनको बताना चाहिए. मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या कांति सिंह यह कहना चाह रही है कि उनके लड़के ऋषि नालायक हैं.
प्रेमचंद गुप्ता, रघुनाथ झा, कांति सिंह आखिर एक के बाद एक क्यों लालू प्रसाद के बच्चों को गिफ्ट कर रहे थे. इसका एक ही उत्तर है कि टिकट पाने और मंत्री बनने के लिए. सभी लोगों को यह बताना चाहिए कि और किन-किन संस्थाओं व लोगों को इन लोगों ने गिफ्ट किया. शिवानंद तिवारी के कथन पर मोदी ने कहा कि वे किसी पद पर नहीं हैं इसलिए मैं उनकी बातों का उत्तर देना उचित नहीं समझता. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष देवेश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल और राजीव रंजन भी मौजूद थे.
शिवानंद ने राजनैतिक मर्यादा को तार-तार किया : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि शिवानंद तिवारी ने सुशील मोदी पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर राजनीति के मर्यादा को तार-तार किया है. चमचागिरि कर राजनीति में पद प्राप्त करना शिवानंद का हैसियत रहा है.
राजनीतिक रूप से सुशील मोदी की हैसियत शिवानंद से लाख गुना अधिक है. चमचागिरि कर राजनीति में पद प्राप्त करना शिवानंद का हैसियत रहा है.
कभी लालू के जड़ उखाड़ने की बात करने वाले शिवानंद तिवारी लालू प्रसाद के घर का आलू उखाड़वाना काम रहे हैं. खैनी बनाकर लालू को खिलाना उनकी खिदमत कर पद प्राप्त करना उनका आदत रहा है. लालू, नीतीश कुमार के साथ रहने पर उनकी खिदमत करना और हटने पर उनके बारे में मर्यादाविहीन टिप्पणी करना उनकी आदत रही है .
स्व. रामानंद तिवारी सम्मानित नेता रहे है. उनका आदर के साथ नाम लिया जाता है . लेकिन शिवानंद की भाषा को सुनकर वह भी जहां होंगे अपने आप को लज्जित महसूस कर रहे होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement