10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राजधानी में छोटे गैंग हुए सक्रिय, दो युवकों को चाकू घोंपा, एक की मौत

पटना : राजधानी पटना से सटे सिटी इलाके में बेखौफ अपराधियों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती पेश की है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने दो युवकों को चाकू से गोद दिया. घटना में बुरी तरह घायल राघोपुर के रहनेवाले विकास की मौत हो गयी, […]

पटना : राजधानी पटना से सटे सिटी इलाके में बेखौफ अपराधियों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती पेश की है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने दो युवकों को चाकू से गोद दिया. घटना में बुरी तरह घायल राघोपुर के रहनेवाले विकास की मौत हो गयी, वहीं एक युवक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायल अरशद नाम के युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आलमगंज पुलिस की माने तो यह घटना नोजल घाट पर हुई, जहां दो गुटों में जमकर चाकूबाजी हुई. एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसके बाद अपराधी फरार हो गये.

बाद में स्थानीय लोगों ने एक दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहांविकास को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अरशद के शरीर पर पांच जगह चाकुओं के निशान थे. नोजल घाट के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पटना के कई घाटों पर शाम होते ही बदमाशों का आवागमन बढ़ जाता है. इधर, हाल के दिनों में कई छोटे-मोटे गैंग सक्रिय हो गये हैं, जो आए दिन इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं. वहीं, पुलिस का मानना है कि यह आपसी रंजिश का मामला है. अरशद कई बार जेल जा चुका है और पुलिस उसका बयान ले रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें-
पटना सिटी के व्यवसायी व स्टाफ की हाजीपुर में हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें