Advertisement
बिहार में आजादी से जुड़े स्थल होंगे पुनर्जीवित
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आजादी से जुड़े सभी स्थलों को फिर से जीवित किया जायेगा. राज्य में आजादी से जुड़े जितने भी ऐतिहासिक स्थल हैं, उनमें कहीं स्तंभ, कहीं भवन, तो कहीं संग्रहालय बनाये जायेंगे. अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा कि आज गांधी […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आजादी से जुड़े सभी स्थलों को फिर से जीवित किया जायेगा. राज्य में आजादी से जुड़े जितने भी ऐतिहासिक स्थल हैं, उनमें कहीं स्तंभ, कहीं भवन, तो कहीं संग्रहालय बनाये जायेंगे. अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा कि आज गांधी के विचारों को अपनाने वाले काफी कम बचे हैं. इससे असहिष्णुता का माहौल तेजी से बढ़ रहा है.
ऐसे में गांधी जी के विचार काफी प्रासंगिक हैं. चंपारण शताब्दी वर्ष के मौके पर ‘बापू तेरे द्वार’ नामक रथ का भ्रमण पूरे राज्य में होगा और घर-घर दस्तक देकर बापू के विचारों से लोगों को अवगत कराया जायेगा. यह सांकेतिक नहीं, बल्कि प्राकृतिक रूप से इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. इसमें लगे ऑडियो-वीडियो और अन्य सामग्रियों की मदद से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. अगर नयी पीढ़ी के 10-15% के लोग भी बापू के विचारों के प्रति आकर्षित हो गये, तो आनेवाली पूरी पीढ़ी बदल जायेगी. असहिष्णुता का माहौल बदलेगा. इन बातों का ध्यान रखते हुए ये सभी कार्यक्रम तैयार किये गये हैं.
सीएम ने कहा कि सभी स्कूलों में प्रार्थना के बाद बापू के जीवन से जुड़ी विशेष कहानियों का वाचन किया जायेगा. इसके लिए 50 चुनिंदा कहानियों का चयन किया गया है. बापू के विचारों पर आधारित शिक्षा प्रणाली को भी जीवित किया जायेगा. शिक्षा को लेकर उनकी जो अवधारणा थी, उसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि अभी राज्य में महागंठबंधन सरकार है. यह सौभाग्य की बात है कि हमें इस तरह का आयोजन करने का मौका मिला है. उन्होंने अंत में कहा कि जो गांधी के विचारों से सहमत हैं, बहुत अच्छा. जो सहमत नहीं हैं, उनसे भी घृणा नहीं करना है.
27 अप्रैल को शुक्ल जी के गांव से पदयात्रा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोतिहारी में राजकुमार शुक्ल के गांव को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया था. इस गांव से 27 अप्रैल को मोतिहारी तक की पदयात्रा करूंगा. चंपारण सत्याग्रह के दौरान जब गांधी जी राजकुमार शुक्ल जी के गांव जा रहे थे, तो अंगरेजी हुकूमत ने उनसे डर कर नोटिस जारी किया था, ताकि वे यहां तक नहीं पहुंच पाएं. जिस स्थान से गांधी जी को लौटना पड़ा था, उस स्थान तक जाऊंगा और विशेष कार्यक्रम करूंगा.
10 अप्रैल, 1917 को गांधी जी पटना आये थे और फिर मुजफ्फरपुर चले गये, जहां चार दिन रुकने के बाद 15 अप्रैल को मोतिहारी चले गये थे. इस दिन को याद करते हुए 10 अप्रैल को गांधी विचार और दर्शन पर देश-दुनिया के गांधीवादी को एकत्र करके गोष्ठी करवायी गयी थी. इस दौरान जितने भी विद्वान आये, उनके विचारों को संकलन कर एक पुस्तक प्रकाशित होने जा रही है.
क्या बोला, क्या अर्थ निकाल दिया
मुख्यमंत्री ने संबोधन के अंत में एक बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपना गला खराब होने की बात कही थी. कहा था कि ज्यादा बोलने से गला खराब हो जाता है. यानी अपना गला खराब हो जाता है, लेकिन इस बात की व्याख्या देखिए, क्या से क्या अर्थ हो गया. बोला क्या था, हो गया क्या. इसलिए इस तरह की चीजों से परहेज करने की जरूरत है.
आज चंद्रहिया से मोतिहारी तक सात किमी पदयात्रा करेंगे मुख्यमंत्री
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले के चंद्रहिया गांव से मोतिहारी तक पदयात्रा करेंगे. सात किमी की यह पदयात्रा सुबह 7:45 बजे चंद्रहिया से शुरू होगी और सुबह 9:30 बजे मोतिहारी जाकर खत्म होगी. करीब पौने दो घंटे की इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सोमवार की देर शाम मोतिहारी पहुंचे.
वह मोतिहारी से सुबह गाड़ी से चंद्रहिया जायेंगे और फिर वहां से मोतिहारी के लिए पदयात्रा शुरू करेंगे. चंद्रहिया में ही 18 अप्रैल, 1917 को गांधी जी को तत्कालीन अंगरेजी हुकूमत ने तुरंत चंपारण छोड़ देने का फरमान जारी किया था. पदयात्रा में मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा समेत कई मंत्री, सामाजिक संगठनों के लोग व अधिकारियों का दल भी शामिल होगा.
पदयात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोतिहारी से चंद्रहिया सुबह 7:30 बजे पहुंचेंगे और पहले वहां गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण, शिलापट्ट का लोकार्पण व पौधारोपण करेंगे. इसके बाद पदयात्रा शुरू होगी और 9:30 बजे मोतिहारी के गांधी उद्यान पहुंचेंगे और माल्यार्पण करेंगे. पदयात्रा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री वहां आयोजित भजन कार्यक्रम मेें भी शामिल होंगे. दोपहर में मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित स्मृति समारोह में भाग लेंगे. देर शाम वह पटना लौटेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement