28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10-15 फीसदी युवा ने भी अगर ले ली बापू के जीवन से प्रेरणा, तो बदल जायेगी आनेवाली पूरी पीढ़ी : नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए सोमवार को कहा कि आज गांधी जी के विचारोंको अपनाने वाले काफी कम बचे हैं. इससे असहिष्णुता का महौल तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में गांधीजी से विचार काफी प्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा कि 10-15 फीसदी […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए सोमवार को कहा कि आज गांधी जी के विचारोंको अपनाने वाले काफी कम बचे हैं. इससे असहिष्णुता का महौल तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में गांधीजी से विचार काफी प्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा कि 10-15 फीसदी युवाभी अगर बापू के जीवन से प्रेरणा ले ली तोआनेवालीपूरीपीढ़ी बदल जायेगी.

राहुल बोले, जिसके पास सत्ता हो जरूरी नहीं वही सच्चा हो

मुख्यमंत्री ने कहा, चंपारण शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर ‘बापू तेरे द्वार’ नामक रथ का भ्रमण पूरे राज्य में होगा और घर-घर दस्तक देकर बापू के विचारों से लोगों को अवगत कराया जायेगा. यह सांकेतिक नहीं, बल्कि प्राकृतिक रूप से इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. इसमें लगे ऑडियो, वीडियो और अन्य सामग्रियों की मदद से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. अगर 10-15 फीसदी नयी पीढ़ी भी बापू के विचारों के प्रति आकर्षित हो गयी, तो आनेवाली पूरी पीढ़ी बदल जायेगी. असहिष्णुता का माहौल बदलेगा. इन बातों का ध्यान रखते हुए ये सभी कार्यक्रम तैयार किये गये हैं.

समारोह के पहले ही स्वतंत्रता सेनानियों की तबीयत बिगड़ी, नहीं कर सके ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिरकत

सीएमनीतीश ने कहा कि सभी स्कूलों में प्रार्थना के बाद बापू की जीवन से जुड़ी विशेष कहानियों का वाचन किया जायेगा, जिससे कि युवा पीढ़ी को उनके जीवन से संदेश मिल सके. इसके लिए 50 चुनिंदा कहानियों का चयन किया गया है. बापू के विचारों पर आधारित शिक्षा प्रणाली को भी जीवित किया जायेगा. शिक्षा को लेकर उनकी जो अवधारणा है, उसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अभी राज्य में महागंठबंधन सरकार है, यह सौभाग्य की बात है. इस वजह से गांधी के विचारों को जन-जन तक प्रचारित करनेवाला यह कार्यक्रम इस तरह से आयोजित किया गया है.

चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह : स्वतंत्रता सेनानियों का जुल्म के खिलाफ अमूल्य योगदान : प्रणब

साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में आजादी से जुड़े सभी स्थलों को फिर से जीवित करने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी आजादी से जुड़े ऐतिहासिक स्थल हैं, उनमें कहीं स्तंभ, कहीं भवन, तो कहीं संग्रहालय बनाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें