11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती पर याद किये गये डॉ आंबेडकर

पटना : बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की़ हाइकोर्ट के पास आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर विधायक श्याम रजक, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष […]

पटना : बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की़ हाइकोर्ट के पास आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर विधायक श्याम रजक, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर सूचना व जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गयी.
दलितों को अधिकार से वंचित करना चाहती है भाजपा
डॉ चौधरी : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने कहा है कि भाजपा व आरएसएस का सोच आरक्षण विरोधी है. वह दलितों व वंचितों को उनके अधिकार से वंचित करना चाहती है. वे सदाकत आश्रम में आयोजित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह को संबाेधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संविधान के निर्माण में कांग्रेस पार्टी ने समाज के दबे, कुचले व वंचितों को आवाज देने व उन्हें अधिकार
दिलाने का कार्य किया है. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष सह विधायक राजेश कुमार ने की. समारोह में विधायक भावना झा, पूनम पासवान व संजय तिवारी, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, डाॅ अजय कुमार सिंह, डाॅ हरखू झा, संजय सिन्हा, एचके वर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह यादव, सुमन कुमार मल्लिक, उदय शर्मा, रंजीत झा, धीरु यादव मौजूद थे. मंच संचालन अंबुज किशोर झा व धन्यवाद ज्ञापन लाल बाबू लाल ने किया.
दलित-महादलित को तोड़ने का हो रहा काम : हजारी
जदयू की अोर से आयोजित डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती पर नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि दलितों-महादलितों को तोड़ने का काम हो रहा है. अगर अारक्षण खत्म हो गया तो हमलोगों का सड़क पर टहलने जैसा हाल हो जायेगा. ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, जनजाति मंत्री संतोष निराला ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से ही शराब के आदी हो चुके दलित समाज से शराब छुड़ाया है.
अब लोग पढ़ाई-लिखाई के बारे में सोच रहे हैं. बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने ने कहा कि बाबा साहेब नहीं होते तो आज हम लोग यहां नहीं बैठते. आज देश में कमजोर को मजबूत करने वाला कोई व्यक्ति है तो वह है नीतीश कुमार हैं. जदयू के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम रजक ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel