11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी ने लालू को बिहार का रॉबर्ट वाड्रा बताया, पूछा – तेजप्रताप के पास कहां से आये 53 लाख?

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशीलकुमार मोदी ने एक बार फिरराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद के कुनबे पर सुशील मोदी ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए फिर से सवालखड़ा किया है. भाजपा नेताने राजद सुप्रीमो के बड़े पुत्र एवं मंत्री तेज प्रताप यादव के एक […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशीलकुमार मोदी ने एक बार फिरराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद के कुनबे पर सुशील मोदी ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए फिर से सवालखड़ा किया है. भाजपा नेताने राजद सुप्रीमो के बड़े पुत्र एवं मंत्री तेज प्रताप यादव के एक और संपत्ति का खुलासा करते हुए कहा कि जमीन खरीदने के लिए 53 लाख रुपये उनके पास कहां से आये.सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद की तुलना कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से की. उन्होंने कहा जमीन लिखवाने के मामले में रॉबर्ट वाड्रा जैसे हैं. सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद को बिहार का रॉबर्ट वाड्रा बताया. ध्यान रहे कि वाड्रा पर हरियाणा में कम कीमत पर महंगी जमीन लेने का आरोपलगतारहा है.

राजद नेताओं की ओर से आज मिट्टी और मॉल मामले पर पलटवार के बाद भाजपा नेता सुशील मोदी ने लालू परिवार पर आरोप लगाते हुएकहाकि लालू की जमीन बेनामी संपत्ति की तरह है और केंद्रव राज्य सरकार मिलकर बेनामी संपत्ति की जांच करेगी. सुशील मोदी ने लालू प्रसाद सेएकबार फिर से सवाल पूछते हुए कहा कि 20 साल की आयु में तेज प्रताप ने 45.24 डिसमील जमीन औरंगाबाद में कहां से खरीदा और जमीन खरीदने के लिए 53 लाख रुपये कहां से आये. सुशील मोदी ने यह भी अारोप लगाया कि चुनाव आयोग के हलफनामे में तेजप्रताप की संपत्ति को छुपाया गया.

सुशील मोदी ने इसके साथ ही ट्वीट किया है और लालू प्रसाद को बिहार का राबर्ट वाड्रा करार दिया है. साथ ही भाजपा नेता ने एक अन्य ट्वीट मेंलिखा है कि जब बच्चों को पढ़ाने का समय था तो लालू बच्चों को जमीन लिखवा रहे थे. फलत: बड़ा इंटर और छोटा मुसकिल सेनौवीं पास कर सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें