पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के मजार पर चादरपोशी के लिये पटना के फुलवारीशरीफ स्थित खनकाह-ए-मुजीबिया सज्जादानशीन हजरत मौलाना सैयद शाह आयतुल्लाह कादरी को आज चादर सौंपी. नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ स्थित खनकाह-ए-मुजीबिया पहुंचकर वहां के सज्जादानशीन हजरत मौलाना सैयद शाह आयतुल्लाह कादरी से उनसे मुलाकात की तथा ख्वाजा गरीब नवाज के मजार पर पेश करने के लिये चादर सौंपी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से ख्वाजा गरीब नवाज के मजार पर पिछले कई सालों से चादर पेश की जाती रही है. सीएम नीतीश की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के मजार पर चादर खनकाह-ए-मुजीबिया के सचिव मौलाना सैयद शाह मोहम्मद मिनहाजुद्दीन हर साल उर्स के अवसर पर पेश करते हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य की खुशहाली, भाईचारा, समृद्धि एवं अमन शांति के लिये उनसे दुआएं ली.