28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आद्री का सिल्वर जुबली सम्मेलन आज से आरंभ, राष्ट्रपति लेंगे भाग

पटना : सिल्वर जुबली समारोह के तहत आद्री का पांच दिवसीय समारोह 24 मार्च से आरंभ हो रहा है. इसका उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे. कार्यक्रम पूरी तरह से एकेडमिक है. सम्मेलन का विषय बिहार और झारखंड : साझा इतिहास से साझा दृष्टि तक पर केंद्रित किया गया है.सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञ, शोधकर्ता और […]

पटना : सिल्वर जुबली समारोह के तहत आद्री का पांच दिवसीय समारोह 24 मार्च से आरंभ हो रहा है. इसका उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे. कार्यक्रम पूरी तरह से एकेडमिक है. सम्मेलन का विषय बिहार और झारखंड : साझा इतिहास से साझा दृष्टि तक पर केंद्रित किया गया है.सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञ, शोधकर्ता और सामाजिक-आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में काम करनेवाले विशेषज्ञों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किया जायेगा. समारोह का उद्घाटन 24 मार्च को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा किया जायेगा. समारोह में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, लार्ड मेघनाथ देसाई सहित अन्य विद्वान शामिल होंगे.
सम्मेलन में बिहार और झारखंड के वर्तमान को गढ़नेवाले, यहां के साझा विकास, आंदोलन, पतन और विविधताओं के साझा इतिहास के साथ निकट भविष्य के यात्रा पर विचार करने के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों और संस्थाओं के 60 विद्वान और 150 से अधिक विशेषज्ञों का लेक्चर होगा. इसमें ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज, येल, बर्कले स्थित कैलिफोर्निया, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, एमस्टर्डम, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के साथ राज्य के 10 और झारखंड के पांच विश्वविद्यालयों के इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र सहित अन्य विषयों के विभागाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है.
पांच दिनों तक चलनेवाले सम्मेलन में दो विशेष व्याख्यानों के अलावा 26 सिल्वर जुबली लेक्चर, 20 तकनीकी सत्र समानांतर आयोजित किये जायेंगे. 26 मार्च को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर विशेष व्याख्यान देंगे. इस सत्र की अध्यक्षता एनके सिंह करेंगे. सम्मेलन के समारोह में झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री रघुवर दास का संबोधन होगा.
24 मार्च
उद्घाटन सत्र
इमर्जिंग आइडेंटिटि इन लैंग्वेजेज, कल्चर एंड इकोनॉमी
द अन डिजर्विंग पुअर
अर्थशास्त्र, द पाराडॉक्स ऑफ मॉडर्निटी इन एनशिएंट टाइम्स एंड बियोंड
रिजर्वेशन एंड क्रियेटिंग न्यू गवर्नमेंट: झारखंड एंड बिहार इन 1950
25 मार्च
आदिवासी एंड एंथ्रोपोसेंस टूवार्ड्स ऐन इनवायर्नमेंटाल हिस्ट्री ऑफ इस्टर्न इंडिया
डेमोक्रेसी फ्रॉम द मार्जिंस
सिलबर जुबली लेक्चर
26 मार्च
मॉडर्निटी एंड मॉडर्निज्म इन हिंदी वर्ल्ड
इंडियंस डेमोक्रेसी : इलेक्टोरल वायब्रेंसी एंड लिबरल डिफिसिट्स
ओरल हिस्ट्रीज, पोएट्री-सांग्स, थियेटर एंड द रिजन
जेंडरिंग द रिजन
स्पेशल लेक्चर
27 मार्च
डिग्निटी एंड डेवलपमेंट एस ट्रेजेक्ट्री बिहार ऐज ओ माडल ऑफ नेपाल
रिवर,लैंड एंड पीपुल : द कोसी ट्रायल
इनइक्वालिटिज, सोशल जस्टिस एंड प्रोटेस्ट
28 मार्च
झारखंड इन दर बेली ऑफ द इंडियन बूम
सोशल जिस्टिस एंड गर्वनेंस चैलेंजेज
पालिटिकल डायनेमिक्स एंड डेवलवमेंट एजेंडा
कस्टम एंड प्रोग्रेस इन कालोनियल पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट द बिहार टिनेंसी एक्ट एंड द विलेज नोट्स
द ग्लोबल क्राइसिस आफ लिबरल डेमोक्रेसी
मनी-मेट्रिक पॉवर्टी एंड द पासिबिलिटी ऑफ ए गारंटीड बेसिक इनकम फार इंडिया
समापन समारोह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें