पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज तीन दिवसीय बिहार महोत्सव का विधिवत उद्घाटनकिया. इस अवसर पर नीतीश कुमार ने राज्यवासियों का आह्वानकरतेहुए कहा, संकल्प लें कि जबतक बिहार को शीर्ष पर नहीं पहुंचाएंगे, चैन से नहीं बैठेंगे. बिहार दिवस समारोह के उद्घाटन के बादमुख्यमंत्रीने कहा कि प्रेम, भाईचारा और सहिष्णुता के साथ मिल कर सभी काम करेंगे.
बिहार के युवाओं में प्रतिभा
सीएम नीतीश ने कहा किबिहारके लोग मेहनतीहै और यहांके युवाओं में प्रतिभा है.बिहार के लोग जहां भी रहते हैं, किसी पर बोझ नहीं बनते बल्कि दूसरे का बोझ उठाते हैं और अपने दम पर आगे बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि हर प्रदेश में बिहार के आइएएस-आइपीएस समेत सभी क्षेत्रों में लोग दिखते हैं.
नशामुक्ति को समर्थित है इस बार का बिहार दिवस
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का बिहार दिवस खास हैऔर यह नशामुक्ति को समर्थित है. उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल से राज्य में पूर्ण शराबबंदी हैऔर मानव शृंखला में चार करोड़ लोगों ने भाग लेकर शराबबंदी के पक्ष में जोरदार एकजुटता दिखायी. अब राज्य को नशामुक्ति की ओर ले जाना है.
वाइ-फाइ के माध्यम से युवा अपने ज्ञान को और बढ़ायेंगे
नीतीश कुमार ने कहा कि अाज इंटरनेट का जमाना है और इसी के मद्देनजर राज्य के विश्वविद्यालयों और अंगीभीत कॉलेजों में मुफ्त वाईफाई सुविधा को लागू कियागयाहै. वाइ-फाइ के माध्यम से युवा अपने ज्ञान को और बढ़ाएंगे.