पटना: कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड संख्या छह व आठ के बीच स्थित भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा के आवास ‘नारायणी’ से चोरों ने डेढ़ लाख नकद व 10 लाख के गहने चुरा लिये. चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब आवास पर कोई नहीं था. बताया जाता है कि तीन मार्च को ही शारदा सिन्हा, उनके पति बीके सिन्हा व रिश्तेदार मदन एक साथ आवास से बाहर निकले थे.
शारदा सिन्हा समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज में प्रोफेसर हैं, सो वह वहां रुक गयीं और उनके साथ उनका रिश्तेदार मदन भी ठहर गया. जबकि, उनके पति बीके सिन्हा किसी काम से दरभंगा चले गये. वे लोग बुधवार की शाम पटना आये, तो देखा कि उनके आवास के मेन गेट से लेकर ग्राउंड व फस्र्ट फ्लोर के कई कमरों का ताला टूटा पड़ा है और उन सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा है. फस्र्ट फ्लोर पर स्थित बेडरूम का भी ताला टूटा था, जिसमें रखी दो अलमारी व तिजोरी को तोड़ दिया गया था. जब छानबीन की गयी, तो पता चला कि वहां से डेढ़ लाख नकद व 10 लाख के जेवरात को गायब कर दिया था. इसके अलावा कुछ कीमती कपड़े भी गायब थे. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे उनके रिश्तेदार शंभु सिन्हा (लोहानीपुर) भी आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि डेढ़ लाख नकद व लगभग 10 लाख के गहने की चोरी हुई है.
सिटी एसपी ने की छानबीन : घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी जयंतकांत व कदमकुआं थानाध्यक्ष देव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस घटना को जिस तरह से चोरों ने अंजाम दिया है, उसके अनुसार उसे कम-से-कम तीन से चार घंटे लगे होंगे. चोर इतने देर तक उस आवास में रुके रहे, लेकिन पुलिस की गश्ती टीम को भनक तक नहीं लग पायी.

