14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी : 2017-18 में 25 लाख एपीएल घरों में पहुंचेगी बिजली

15 नवंबर को लांच हुई थी योजना हर घर बिजली लगातार, राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है. अगले माह से इस योजना में पूरी गति आ जायेगी. पटना : अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 में बिजली कंपनी 25 लाख एपीएल घरों में बिजली का लक्ष्य तय किया है. राज्य के 14 बिजली सर्किल में से 12 […]

15 नवंबर को लांच हुई थी योजना
हर घर बिजली लगातार, राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है. अगले माह से इस योजना में पूरी गति आ जायेगी.
पटना : अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 में बिजली कंपनी 25 लाख एपीएल घरों में बिजली का लक्ष्य तय किया है. राज्य के 14 बिजली सर्किल में से 12 संवेदक तय हो गया है. सिर्फ गया और मुंगेर सर्किल में संवेदक तय होना है. 15 मार्च को दोनों जगहों पर संवेदक तय हो जाने की संभावना है. 2019 तक राज्य के 50 लाख एपीएल घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है.
बिजली कंपनी का अनुमान है कि 2019 तक राज्य के सभी एपीएल और बीपीएल घरों में बिजली पहुंच जायेगी. हर घर बिजली सरकार के सात निश्चयों में शामिल है. सरकार ने मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना शुरू की है. हर घर बिजली के लिए पीवीसी और आरइसी से लोन मिल रहा है. इस योजना पर 1857.50 करोड़ खर्च होगा. हर घर बिजली लगातार राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है. अगले माह से इस योजना में पूरी गति आ जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 नवंबर को इस योजना को लांच किया था. दोनों बिजली कंपनी के अधीन सात-सात सर्किल हैं. इस योजना में सभी एपीएल परिवार जिनके यहां बिजली का कनेक्शन नहीं है उन्हें बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा. योजना शुरू करने से पहले राज्य के 1.95 करोड़ घरों का सर्वे किया गया. उसी सर्वे में यह बात उभरकर सामने आया कि 50 लाख एपीएल घरों में बिजली का कनेक्शन देना है.
कनेक्शन लेने के समय उपभोक्ता को कोई राशि नहीं देनी होगी. कनेक्शन का खर्च करीब 3000 रुपया बिजली कंपनी किस्तों में उपभोक्ताओं से लेगी. सिर्फ योजना शुरू नहीं हुई है बल्कि योजना को समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन के लिए पीएमए (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एजेंसी) एवं टीपीआइए (थर्ड पार्टी इंसपेक्शन आथिरिटी) का भी प्रावधान किया गया है. नॉर्थ बिहार बिजली वितरण कंपनी 30 लाख और साउथ बिहार बिजली वितरण कंपनी 20 लाख परिवारों को कनेक्शन देगी.
सरकार बिजली के 24-7 योजना पर भी काम कर रही है. इसमें सातों दिन 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होनी है. इसको सफल बनाने के लिए बिजली कंपनी आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने में लगी है. राज्य के सभी जिले में अब ग्रिड स्टेशन हो गया है. सिर्फ घरों में नहीं बल्कि कृषि सेक्टर को पर्याप्त बिजली मिले इसकी भी व्यवस्था हो रही है. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से कृषि सेक्टर के लिए अलग से बिजली मिलेगी. अभी राज्य में 82 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें