22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : बिहार विधानसभा- कई मुद्दाें पर सरकार और विपक्ष में तकरार, काला बिल्ला लगा जताया विरोध

पटना : बिहार विधानसभाकेबाहर आज विपक्ष ने राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं, नियोजित शिक्षकों को नियमित वेतनमान, पीएम मोदी पर मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के बयान को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शनकिया.विधानसभा पोर्टिको के बाहरभाजपा सदस्यों नेमुंहपर कालीपट्टी बांध कर नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा विधायकों का कहना है कि वो न […]

पटना : बिहार विधानसभाकेबाहर आज विपक्ष ने राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं, नियोजित शिक्षकों को नियमित वेतनमान, पीएम मोदी पर मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के बयान को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शनकिया.विधानसभा पोर्टिको के बाहरभाजपा सदस्यों नेमुंहपर कालीपट्टी बांध कर नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भाजपा विधायकों का कहना है कि वो न तो मंत्री मस्तान को सदन में बोलने देंगे और ना ही उनका जवाब सुनेंगे. इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष ने भी कहा कि जब तक मंत्री पर कार्रवाई नहीं होतीएनडीएऔर भाजपा का विरोध जारी रहेगा. गौर हो कि बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत से हीएनडीए के विधायक और विधान पार्षद दोनों सदनों में इस मुद्दे को लेकरमंत्री मस्तान और सरकार का विरोध कर रहे हैं. हालांकि पीएममोदी के लिये आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करने वाले मंत्री ने इस मसले पर माफी मांग ली है लेकिन विपक्ष उन पर कार्रवाई करने और मंत्रिमंडल से निकालने की मांग लगातार कर रहा है.

विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार ने शिक्षकों के नियमित वेतनमान को लेकर भाजपा आगे आंदोलन करेगी. उन्होंने कहाकिनीतीश सरकारशिक्षकों को समय पर वेतन नहीं दे पा रही है.जिसकेकारण उनको अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


वहीं विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पूछे गये एकसवालका जवाब देतेहुए मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने बाढ़ में बैंक लूट को भी रोजमर्रा का मामला बताया. उधर, विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा किभाजपा यूपीसमेत अन्य राज्याें के विधानसभा चुनाव नहीं जीत रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध कहां है. यहां से ज्यादा अपराध भाजपा शासित झारखंड, मध्य प्रदेश और बाकिराज्यों में है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel